Amalaki Ekadashi 2024: इस दिन मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

Amalaki Ekadashi 2024: हर साल की तरह इस बार भी आमलकी एकादशी का पर्व पूरे भक्ति भाव से मनाया जाएगा. जानिए क्या है इस बार एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा का सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amalaki Ekadashi Puja: इस तरह की जा सकती है आमलकी एकादशी की पूजा.

Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी कहें या फिर आमला एकादशी, दोनों एक ही नाम हैं. इस एकादशी को हर साल हिंदी कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह में मनाते हैं. इस माह में जब शुक्ल पक्ष की शुरुआत होती है, तब उसके बाद आने वाली एकादशी तिथि को आमला एकादशी (Amla Ekadashi) कहा जाता है. वर्ष भर आने वाली एकादशी की तरह इस एकादशी पर भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन होता है. यह मान्यता होती है कि जो भी इस एकादशी पर पूरे भक्तिभाव से पूजन करता है, उसे सुख-समृद्धि मिलती है और हर मनोकामना पूरी होती है. जानिए आमलकी एकादशी इस साल किस दिन पड़ रही है और कैसे की जा सकती है इस दिन पूजा संपन्न. 

Falgun Amavasya 2024: फाल्गुन अमावस्या पर करेंगे इन मंत्रों का जाप तो पितृ दोष से मिल सकता है छुटकारा

आमलकी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त | Amalaki Ekadashi Puja Shubh Muhurt

यह है शुभ मुहूर्त

आमलकी एकादशी का इस साल का शुभ दिन है 20 मार्च, जिसका मुहूर्त शुरू हो रहा है दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से. यह मुहूर्त काफी देर तक जारी रहेगा. जो अगले दिन 21 मार्च को खत्म होगा. समापन का समय होगा दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर. जो भी भक्त इस धार्मिक दिन पर उपवास रखने वाले हैं वो 21 मार्च की दोपहर को मुहूर्त के समापन से पहले व्रत का पारण कर सकते हैं.

पूजा की सही विधि

हर पूजन की तरह आमलकी एकादशी पर भी सुबह स्नान करना बिलकुल न भूलें. सुबह स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है. व्रत रखने के साथ ही पूजा घर की पूरी तरह से सफाई करें. दिनभर व्रत रखने के बाद पूजन करें. पूजा के समय एक पाटे पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा रखें. दोनों प्रतिमाओं को पंचामृत से स्नान करवाएं. इस दिन भगवान को पीले फूल अर्पित करने चाहिए. पीले फूल अर्पित करने साथ ही भगवान को हल्दी और गोपी चंदन का तिलक लगाएं. तुलसी पत्र अर्पित करें, भोग लगाएं और तुलसी पत्र जरूर अर्पित करें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Perth Test में Jaiswal-KL Rahul ने बनाए कई Records | Border Gavaskar Trophy 2024
Topics mentioned in this article