Akshaya Tritiya के दिन देवी लक्ष्मी से जुड़े ये उपाय घर में लाएंगे सुख शांति और बरकत

Akshaya Tritiya upay : अक्षय तृतीया के दिन अगर आप देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ उपाय कर लेते हैं तो फिर घर में सुख शांति और बरकत में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी !

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Devi Lakshmi : अक्षय तृतीया के दिन आप पौधा रोपण भी करें, इससे पर्यावरण सुरक्षित होता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस दिन छाता, मिट्टी का घड़ा, अनाज, मौसमी फल का दान करें.
अक्षय तृतीया के दिन आप पौधा रोपण जरूर करें.
अक्षय तृतीया के दिन आम के पत्ते का बंधनवार मु्ख्य द्वार पर लगाएं.

Devi Lakshmi upay : अक्षय तृतीया का पर्व आज देश में मनाया जा रहा है. इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. इसके लिए आपको शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. अक्षय तृतीया को देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) और भगवान विष्णु (lord Vishnu) की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसको अपनाने से धन की देवी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी, तो चलिए जानते हैं.

इस साल Akshaya Tritiya पर नहीं है बन रहा विवाह का योग, जानिए वजह

देवी लक्ष्मी से जुड़े उपाय

- इस दिन घर के मंदिर की साफ सफाई करके भगवान विष्णु (lord Vishnu) के साथ देवी लक्ष्मी (devi Lakshmi) की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन देवी लक्ष्मी को कमल या गुलाब का फूल चढ़ाएं. यह उन्हें बहुत प्रिय है. इसके अलावा खीर का भोग लगाएं.

- इस दिन आम के पत्ते को तोड़न बनाकर मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है. इस दिन सोना खरीदना अच्छा माना जाता है. इस दिन अगर आप सोने की  वस्तु खरीदते हैं तो उसे उत्तर दिशा में रखें क्योंकि यह  दिशा शुभ होती है. 

- वहीं, अक्षय तृतीया के दिन आप पौधा रोपण भी करें. इससे पर्यावरण सुरक्षित होता है. इस दिन पीपल, आम, पाकड़, गूलर, बरगद, आंवला, बेल, जामुन, नीम  व अन्य फलदार वृक्ष लगाने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर में सुख शांति और तरक्की आती है. 

Akshaya Tritiya 2023 : इन संदेशों के साथ दोस्त और रिश्तेदारों को दीजिए Akshaya Tritiya की बधाई

- इसके अलावा आप इस दिन दान पुण्य का भी कार्य करें. इस दिन छाता, पंखा, मिट्टी का घड़ा, मौसमी फल, घी, नमक, चावल आदि का दान करने से देवी लक्ष्मी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शनिवार को देश में ईद मनाई जाएगी, बाजारों में दिखी रौनक

Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक
Topics mentioned in this article