अक्षय तृतीया पर रख रहे हैं उपवास तो व्रत की थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत (akshaya tritiya vrat thali) के जरिए उनकी उपासना करने वाली कई चीजें बनाकर भोग में चढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के व्रत में आप क्या चीजें खा सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस दिन आप अपने व्रत की थाली में पूरन पोली को शामिल कर सकते हैं.

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन केवल सोने की शॉपिंग और नए और मांगलिक काम ही नहीं किए जाते हैं बल्कि इस शुभ दिन पर आप व्रत भी रख सकते हैं. अक्षय तृतीया के दिन आप उपवास रखते हैं तो फिर आप पर भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और कुबेर देव की आप पर कृपा बरसती है. आपको बता दें कि कई जगहों पर इसे आखा तीज के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत (akshaya tritiya vrat thali) के जरिए उनकी उपासना करने वाले कई चीजें बनाकर भोग में चढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के व्रत में आप क्या चीजें खा सकते हैं...

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया के दिन घटी हैं कई बड़ी पौराणिक घटनाएं, जानिए यहां

अक्षय तृतीया पर व्रत की थाली में क्या खाएं - What to eat in the fasting thali on Akshaya Tritiya

इस दिन आप लौकी का हलवा (lauki halwa) खा सकते हैं. यह स्वाद में बहुत स्वादिष्ट होता है. इसे दूधी हलवा (Dudhi halwa) भी कहते हैं. इसे आप सूखे मेवे और चीनी के साथ तैयार कर सकते हैं. 

मल्टीग्रेन रोटी

आप अपनी उपवास की थाली में कई आटों से तैयार मल्टीग्रेन रोटी तैयार कर सकते हैं. यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो आपको एनर्जेटिक रख सकता है.

Advertisement
थालीपीठ

इसे चावल, बाजरा, बेसन और गेंहू के आटे को मिलाकर तैयार किया जाता है. यह डिश थालीपीठ (thalipeeth) के नाम से जाना जाता है. श्रीखंड भी आप अपने उपवास की थाली में शामिल कर सकते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. 

Advertisement
पूरन पोली

इस दिन आप अपने व्रत की थाली में पूरन पोली को शामिल कर सकते हैं. इसे बनाने में चने की दाल, गुड़ या शक्कर का इस्तेमाल किया जाता है. स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें इलायची पाउडर और सौंफ को भी मिक्स कर सकते हैं. 

Advertisement
केसर वाली चाय

केसर वाली चाय भी आप पी सकते हैं. यह भी व्रत में बहुत अच्छा माना जाता है. आप इस उपवास में मीठे चावल का भोग च़ढ़ा सकते हैं और खा सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Caste Census: मैंने कहा था जाति जनगणना करवाकर ही रहेंगे, इसका पूरी तरह समर्थन करेंगे