Akshaya Tritiya 2025: इस साल 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया, जानिए किस समय दीया जलाने पर मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

Akshaya Tritiya Date: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. जानिए इस साल अक्षय तृतीया कब है और किस तरह मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kab Hai Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. 

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक माना जाता है. अक्षय तृतीया पर पूरा दिन सिद्ध मुहूर्त रहता है. वहीं, अबूझ मुहूर्त होने के चलते अक्षय तृतीया पर पूरा दिन पूजा की जा सकती है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना शुभ होता है. इसके बाद मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया पर पूजा करने पर घर में धन, सुख और समृद्धि आती है और जीवन खुशहाल बनता है. इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है. ऐसे में यहां जानिए इस साल किस दिन है अक्षय तृतीया, खरीदारी का अत्यधिक शुभ मुहूर्त (Shopping Shubh Muhurt) कब बन रहा है और घर में मां लक्ष्मी के लिए किस समय दीया जलाना शुभ होता है. 

Masik Shivratri: आज मासिक शिवरात्रि पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, भोलेनाथ देंगे अच्छे वर का वरदान 

29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया | 29 Or 30 April When Is Akshaya Tritiya 

इस साल दृक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर हो जाएगा. सूर्योदय के समय वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 30 अप्रैल को है और इसीलिए अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है. 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 

अक्षय तृतीया पर यूं तो पूरे दिन ही शुभ मुहूर्त बना रहता है लेकिन सोना (Gold) खरीदने का अत्यधिक शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 55 मिनट तक रहने वाला है. इस शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाए तो घर में समृद्धि बनी रहती है और सालभर धन का आगमन होता रहता है. 

Advertisement
मां लक्ष्मी के लिए कहां जलाएं दीया 

मान्यतानुसार अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ होता है. अक्षय तृतीया के दिन घर में दीया (Diya) जलाने को शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि ऐसा करने पर घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है. इस दिन गोधूलि बेला में दीपक जरूर जलाना चाहिए. गोधूलि बेला शाम के समय होती है. अक्षय तृतीया पर शाम 6 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक गोधूलि बेला रहने वाली है. इसे मंगलबेला भी कहते हैं. ऐसे में गोधूलि बेला के समय मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) के समक्ष दीया जलाया जा सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nuh Accident: Delhi-Mumbai Expressway पर बड़ा हादसा 8 सफाई कर्मचारियों की मौत | Breaking News