सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अक्षय तृतीया पर खरीदें यह शुभ चीजें

अक्षय तृतीया को धन के देवता कुबेर को सोने का भंडार प्राप्त हुआ था इस दिन धार्मिक अनुष्ठान करना और सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय तृतीया को खरीदारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से 19 बजकर 37 मिनट तक है.

Akshaya Tritiya 2024 : हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया की तिथि शुभ मानी जाती है और इसे आखा तीज भी कहा जाता है. मान्यता है कि इसी दिन धन के देवता कुबेर को सोने का भंडार प्राप्त हुआ था. इस दिन धार्मिक अनुष्ठान करना और सोना खरीदना (Buying gold) बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का पुण्य कभी क्षय नहीं होता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की तिथि, समय और खरीदारी का शुभ मुहुर्त (Shubh muhurat for buying Gold) .

इन देवी देवताओं को केले के पत्ते पर लगाएं भोग, मिलेगी कृपा

अक्षय तृतीया की तिथि और समय

इस वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी और अगले  दिन 11 मई को 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा का करने का शुभ समय सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया को खरीदारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से 19 बजकर 37 मिनट तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक है. तीसरा मुहूर्त शाम 5 बजकर 21 मिनट से शाम  7 बजकर 2 मिनट तक और चौथा मुहूर्त रात 9 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक है.

क्या खरीदें

अक्षय तृतीया को सोने या चांदी का आभूषण खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. आप सोने या चांदी का आभूषण, सिक्का जैसी चीज खरीद सकते हैं.

ये भी खरीदना शुभ

सोने या चांदी जैसी महंगी चीज ही नहीं और भी कई चीजें है जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना शुभ होता है. आप मिट्टी का घड़ा, बर्तन, कौड़ी, जौ, पीली सरसो, दक्षिणावर्ती शंख, श्रीयंत्र या धनिया के बीज खरीद कर भी अक्षय तृतीया के शुभ फल का घर ला सकते हैं.

क्या नहीं खरीदे

अक्षय तृतीया के दिन प्लास्टिक जैसी अशुद्ध धातु, काला कपड़ा और कांटेदार या धारदार चीजें जैसे चाकू नहीं खरीदना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article