अक्षय तृतीया पर नहीं ला पा रहे हैं सोना-चांदी तो घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि जो भी अक्षय तृतीया की तिथि पर मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं उन्हें अक्षय फलों की प्राप्ति होती है और उनके घर सुख-समृद्धि का वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुछ चीजों को इस दिन घर पर लाना शुभ माना जाता है. 

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद खास महत्व माना गया है. इस दिन को बिल्कुल दीपावली और धनतेरस की तरह ही शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया शुभता का प्रतीक है. यही वजह है कि इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि जो भी अक्षय तृतीया की तिथि पर मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं उन्हें अक्षय फलों की प्राप्ति होती है और उनके घर सुख-समृद्धि का वास होता है. हर साल अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है और लोग अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी भी करते हैं. 

Kalashtami 2024: कब रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत, जानिए श्री भैरव चालीसा का किस तरह करते हैं पाठ

 अक्षय तृतीया पर खरीदें ये 5 चीजें 

अक्षय तृतीया के दिन ज्यादातर लोग सोना, चांदी, संपत्ति या फिर गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और धन का भंडार भरा रहता है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं वो पांच चीजें जिन्हें इस दिन घर पर लाना शुभ माना गया है. 

मिट्टी का घड़ा - अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना या चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इस खास दिन मिट्टी का घड़ा खरीद सकते हैं. मिट्टी का घड़ा खरीदना इस दिन शुभ होता है. इससे घर में पैसों की तंगी नहीं रहती.

Advertisement

पीतल या तांबे का बर्तन - अक्षय तृतीया पर आप घर पीतल या तांबे का बर्तन (Copper Vessels) भी ला सकते हैं. इस दिन तांबे का बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इससे माता रानी की कृपा बनी रहती है.

Advertisement

कौड़ी -  अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना भी आपके लिए फलदायक हो सकता है. माना जाता है कि कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

Advertisement

पीली सरसों - अक्षय तृतीया के खास दिन पीली सरसों (Yellow Mustard) घर लाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. 

Advertisement

जौ - अक्षय तृतीया पर सोना न खरीद सकें तो कोई बात नहीं जौ खरीद कर भी वही पुण्य हासिल किया जा सकता है. इस अन्न को धरती मां का दिया सबसे पहला अन्न माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article