इस साल Akshaya Tritiya पर नहीं है बन रहा विवाह का योग, जानिए वजह

Akshaya Tritiya 2023 vivah date : इस बार अबूझ मुहूर्त में भी वैवाहिक बंधन में नहीं बध सकते हैं क्योंकि गुरु अस्त हो रहे हैं जिसके कारण मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
Abujh muhurat 2023 : इस बार अबूझ मुहूर्त में भी वैवाहिक बंधन में नहीं बध सकते हैं क्योंकि गुरु अस्त हो रहे हैं

Akshaya Tritiya vivah muhurat : हर साल अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. अबूझ मुहूर्त का अर्थ होता बिना किसी मुहूर्त के शुभ काम करना. लेकिन इस बार अबूझ मुहूर्त में भी वैवाहिक बंधन में नहीं बध सकते हैं क्योंकि गुरु अस्त हो रहे हैं जिसके कारण मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है. हालांकि 15 अप्रैल को खरमास समाप्त हो गया था लेकिन विवाह का शुभ मुहूर्त 2 मई के बाद शुरू होगा. 

आपको बता दें कि हर साल जो लोग विवाह का मुहूर्त नहीं निकालवा पाते हैं या फिर किसी कारणवश विवाह जल्दी करना होता है तो अक्षय तृतीया के दिन ही करते हैं. आपको बता दें कि इस बार त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्ध योग, रवि योग, अमृत सिद्धि महायोग का संयोग बन रहा है.

Advertisement

सोना खरीदने का शुभ समय क्या है

22 अप्रैल 2023, शनिवार,  प्रातः 07:49  से अगल दिन 23 अप्रैल 2023,रविवार, प्रातः 07:47 मिनट तक.
Akshaya Tritiya पर बन रहे हैं शुभ संयोग, इस दिन कोई भी काम करेंगी तो मिलेगी सफलता

Akshaya Tritiya 2023 : इन संदेशों के साथ दोस्त और रिश्तेदारों को दीजिए Akshaya Tritiya की बधाई

अक्षय तृतीया का महत्व | significance of Akshaya Tritiya

किसानों के लिए इस दिन से नववर्ष शुरू हो जाता है. उनका विश्वास होता है कि इस दिन खेत-खलिहान से जुड़े कार्य करना बहुत अच्छा होगा. आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन नर-नारायण, श्री परशुराम और हयग्रीव का जन्म हुआ था, इसलिए वैशाख तृतीया को इन लोगों की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा एक और मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को रेणुका के गर्भ से भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में जन्म लिया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Virat Kohli और Rohit Sharma के बाद Ravindra Jadeja ने किया संन्यास का एलान
Topics mentioned in this article