Aja Ekadashi 2022: कब रखा जाएगा अजा एकादशी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि और पारण का समय

Aja Ekadashi 2022: अजा एकादशी का व्रत भाद्रपद कृष्ण एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस व्रत के दौरान भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Aja Ekadashi 2022: भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अजा एकादशी का व्रत खास होता है.

Aja Ekadashi 2022 Date: हिंदी कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी (Aja Ekadashi 2022) का व्रत रखा जाता है. इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत (Aja Ekadashi Vrat 2022) रखने से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है. साथ ही अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि भाद्रपद मास की अजा एकादशी का व्रत (Aja Ekadashi Vrat 2022 Date) कब रखा जाएगा और इसके लिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण का समय क्या है. 

अजा एकादशी व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त | Aja Ekadashi 2022 Vrat Date Shubh Muhurat

हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत ( Aja Ekadashi 2022 Vrat) रखा जाता है. इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 22 अगस्त 2022 को सुबह 3 बजकर 35 मिनट से हो रही है. वहीं एकादशी तिथि की समाप्ति 23 अगस्त, 2022 को सुबह 6 बजकर 06 मिनट पर होगी. उदया तिथि के मुताबिक अजा एकादशी का व्रत 23 अगस्त को रखा जाएगा.

Anant Chaturdashi 2022: सुख-समृद्धि के लिए खास मानी जाती है अनंत चतुर्दशी की यह व्रत कथा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

Advertisement

अजा एकादशी व्रत 2022 पारण | Aja Ekadashi 2022 Parana Time

पंचांग के अनुसार, जो भक्त 23 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत (Aja Ekadashi 2022 Vrat Date) रखेंगे, वे 24 अगस्त को व्रत का पारण कर सकेंगे. अजा एकादशी व्रत का पारण ( Aja Ekadashi Vrat Parana) समय सुबह 5 बजकर 55 मिनट से सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक है. ऐसे में इस दौरान एकादशी व्रत का पारण ( Aja Ekadashi Vrat Parana Time) करना उत्तम रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करना शुभ होता है. त्रयोदशी तिथि में एकादशी व्रत का पारण करना अशुभ माना गया है. 

Advertisement

Rashi Parivartant 2022: आने वाले 140 दिन इन राशियों के लिए वरदान से समान, मंगल, गुरु और बुध की रहेगी विशेष कृपा!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article