Adi Shankaracharya Jayanti 2025 : आज है शंकराचार्य जयंती, जानें क्या है इसका महत्व

शंकराचार्य बनने के लिए आपको गृहस्थ जीवन को त्यागना होता है. शंकाराचार्य की उपाधि प्राप्त करने के लिए मुंडन, अपना पिंडदान और रुद्राक्ष धारण करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adi Shankracharya lord shiva : शंकराचार्य बनने के लिए आपको 4 वेदों और 6 वेदांगों का ज्ञान होना चाहिए.

Adi Shankaracharya Jayanti 2025 : हर साल शंकराचार्य जयंती वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. आपको बता दें कि आदि शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. इसलिए इस तिथि पर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा पाठ भी की जाती है. आदि शंकराचार्य हिंदू धर्म के महान प्रतिनिधियों में से एक हैं. इन्होंने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चार मठों की स्थापना की जिसमें पूर्व में गोवर्धन और जगन्नाथपुरी (उड़ीसा), पश्चिम में द्वारका शारदामठ (गुजरात), उत्तर में ज्योतिर्मठ बद्रीधाम (उत्तराखंड) और दक्षिण में शृंगेरी मठ, रामेश्वरम (तमिलनाडु) शामिल हैं.

Vat Savitri Vrat 2025 Date: मई महीने में इस तारीख को रखा जाएगा वट सावित्री व्रत, आज ही नोट करें तिथि और पूजा सामग्री

शंकराचार्य ने इन चारों मठों में योग्य शिष्यों को मठाधीश बनाने की परंपरा की शुरुआत की, जिसके बाद से इन मठों के मठाधीश को शंकराचार्य की उपाधि दी जाती है.

Advertisement

कैसे बनते हैं शंकराचार्य

शंकराचार्य बनने के लिए आपको गृहस्थ जीवन को त्यागना होता है. शंकाराचार्य की उपाधि प्राप्त करने के लिए मुंडन, अपना पिंडदान और रुद्राक्ष धारण करना होता है. साथ ही 4 वेदों और 6 वेदांगों का ज्ञान होना चाहिए. ये सारी चीजें करने के बाद शंकराचार्यों के प्रमुखों, आचार्य महामंडलेश्वरों, प्रतिष्ठित संतों की सभा और काशी विद्वत परिषद की सहमति के बाद शंकराचार्य की उपाधि प्राप्त होती है.

Advertisement

आज के इस दिन आदि शंकाराचार्य के अनमोल विचारों का भी स्मरण करना जरूरी है...

  1. ब्रह्म सत्यं, जगन्मिथ्या
  2. अहं ब्रह्मास्मि
  3. ज्ञान ही मोक्ष का मार्ग है
  4. मन ही बंधन और मुक्ति का कारण है
  5. अपने कर्तव्यों का पालन ही धर्म है
  6. शरीर नश्वर है, आत्मा अमर है
  7. वैराग्य ही सच्चे ज्ञान की पहली सीढ़ी है
  8. ईश्वर सर्वत्र है, उसे बाहर मत खोजो, अपने भीतर देखो
  9. वैराग्य ही सच्चे ज्ञान की पहली सीढ़ी है
  10. ईश्वर सर्वत्र है, उसे बाहर मत खोजो, अपने भीतर देखो
  11. जो अपनी आत्मा को जान लेता है, वह सभी को जान लेता है
  12. मौन भी एक प्रकार की पूजा है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Bilawal Bhutto ने ही खोल दिया पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा | Khawaja Asif | Pahalgam
Topics mentioned in this article