Auspicious Gift: वास्तु के अनुसार ये तोहफे देना माना जाता है शुभ, आप चुन सकते हैं इन्हें

Auspicious Gift: जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य किसी अवसर को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तोहफे का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि तोहफे के आदान-प्रदान से खुशियां मिलती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Auspicious Gift: वास्तु के अनुसार आप भी चुन सकते हैं गिफ्ट

Auspicious Gift: किसी भी शुभ या मांगलिक अवसर पर तोहफे (Gift) लिए और दिए जाते हैं. जन्मदिन (Birthday), शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary)  या अन्य किसी अवसर को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तोहफे (Gifts) का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि तोहफे के आदान-प्रदान से खुशियां मिलती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक ये अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy)  के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) भी लाते हैं. वास्तु शास्त्र में तोहफों (Gifts According to Vastu) को लेकर कई बातें बाताई गई हैं. जिसके मुताबिक कुछ गिफ्ट्स लकी (Lucky Gifts) होते हैं. इन गिफ्ट्स को लेना और देना दोनों शुभ माने गए हैं. साथ ही यह भी कहा जाता है कि ये तोहफे जीवन में शुभता लाते हैं. 

भगवान गणेश की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भगवान गणेश की मूर्ति या पेंटिंग गिफ्ट में पाना या देना दोनों ही शुभ होता है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही भगवान गणेश की कृपा से परेशानियां खत्म होती हैं.

चांदी के उपहार

चांदी को शुद्ध माना जाता है. माना जाता है कि यह सबसे शुद्ध धातुओं में से एक है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक चांदी से बनी चीजें उपहारस्वरूप देना या प्राप्त करना शुभ है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisement

हाथी का जोड़ा

हिंदू धर्म में हाथी को शुभता का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि हाथी का संबंध भगवान गणेश से है. गिफ्ट के तौर पर हाथी का जोड़ा देना या प्राप्त करना शुभ है. गिफ्ट में दिए जाने वाले हाथी अगर चांदी या पीतल या फिर लकड़ी के हैं तो अच्छा है.  

Advertisement

घोड़ों की तस्वीर

बिना लगाम वाले घोड़े की तस्वीर गिफ्ट में देना या लेना शुभ माना गया है. मान्यता है कि 7 घोड़ों की तस्वीर को तोहफे में लेना या देना शुभ साबित होता है. 

Advertisement

मिट्टी के बर्तन 

वास्तु शास्त्र में मिट्टी के बर्तन या उससे बने सजावटी समानों को शुभ माना जाता है. माना जाता है कि मिट्टी से बने गिफ्ट्स के आदान-प्रदान से सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

Advertisement

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद