Chaitra Navratri 2024 : यहां जानें नवरात्रि में किस दिन कौन सा रंग पहनकर करें पूजा

Chaitra navratri colors 2024 : नवरात्रि में नौ रंगों का विशेष महत्व होता है. तो चलिए जानते हैं किस दिन कौन सा रंग पहनकर पूजा करें.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की जाती है उन्हें हरा रंग बहुत पसंद होता है.

9 colors of Navratri 2024 : आज से नवरात्रि शुरू हो गई है. इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रहेगी. इस बार चैती नवरात्रि बेहद खास होने वाली है क्योंकि अमृत सिद्धि योग बन रहा है. मान्यता है कि इस योग में पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा नवरात्रि में नौ रंगों का भी विशेष महत्व होता है, तो चलिए जानते हैं किस दिन कौन सा रंग पहनकर पूजा करने से मां का मिलता है भरपूर आशीर्वाद.  भारत में कब दिखाई देगा ईद का चांद, किस दिन मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

नवरात्रि के नौ रंग

पहला रंग

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, ऐसे में मां शैलपुत्री की पूजा के दौरान आपको पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

दूसरा रंग

नवरात्रि के दूसरे दिन मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है, इनकी पूजा में हरे रंग का महत्व होता है. ऐसे में आप हरे रंग के वस्त्र पहनकर मां के इस रूप की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

तीसरा रंग

नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा होती है, उन्हें नारंगी रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में आप यह रंग पहनकर उनकी पूजा कर सकते हैं.

चौथा रंग

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की जाती है उन्हें हरा रंग बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप अगर हरा रंग पहनकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं, तो उनकी विशेष कृपा मिलती है.

पांचवा रंग

पांचवें दिन स्कंदमाता की  पूजा अर्चना की जाती है, उन्हें सफेद रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में अगर आप सफेद रंग के वस्त्र पहनकर स्कंदमाता की पूजा अर्चना करें, तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है.

Advertisement
छठा रंग

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना होती है और उन्हें लाल रंग बहुत पसंद होता है. ऐसे में लाल रंग के वस्त्र पहनकर मां की पूजा करिए.

सातवां रंग

नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि की पूजा अर्चना नीले रंग के कपड़े पहनकर करने से माता रानी प्रसन्न होती है और धन, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

Advertisement
आठवां रगं

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना होती है, उन्हें गुलाबी रंग बहुत पसंद होता है. ऐसे में गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें.

नौवां रंग

नवरात्रि के नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना होती है, उन्हें जामुनी और बैंगनी रंग बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप ये रंग पहन कर उनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story