घर में इन 6 चीजों को रखना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं सुख-समद्धि के खुल जाते हैं द्वार 

Lucky Things For House: ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इन्हें घर पर रखने से खुशहाली बनी रहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Things That Bring Wealth: कुछ चीजों को घर में रखने पर होती है बरकत. 

Feng Shui: हर व्यक्ति यह कामना करता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहे. इस चलते वास्तु शास्त्र और फेंग शुई के साथ-साथ धार्मिक मान्यताओं के आधार पर घर में उन चीजों को रखने की कोशिश की जाती है जो घर के लिए भाग्योदय वाली साबित हों और घर के सदस्यों के जीवन में भी नया प्रकाश भर दें. यहां ऐसी ही कुछ चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें मान्यतानुसार घर में रखने पर आर्थिक दिक्कतें (Financial Problems) नहीं होती और घर में सुख-शांति बनी रहती है सो अलग. 

Ganesh Jayanti 2023: आज है गणेश जयंती, इन 5 भोग को खिलाने पर प्रसन्न होंगे गणपति बप्पा 

घर में सुख-समृद्धि लाने वाली वस्तुएं | Things That Bring Wealth In House 

धूप 

घर में या घर के मंदिर में धूप जलाना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धूप की सुगंध घर से नकारात्मकता को निकाल देती है. जैसे ही घर की हवा में धूप फैलती है वैसे ही घर से नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) भी निकल जाती है. अधिकतर घर में चंदन की धूप जलानी शुभ मानी जाती है. 

बांस 


बांस या बैंबू के पौधे को घर लाया जा सकता है. फेंग शुई के अनुसार इसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. बांस का पौधा (Bamboo Plant) मान्यतानुसार अपने साथ घर में अच्छा भाग्य और शांति लेकर आता है. इसके अलावा मनी प्लांट को भी घर में रखा जा सकता है. 

घोड़े की नाल 

अगर आप कभी गांव-देहात की तरफ जाएंगे तो देखेंगे की घोड़े की नाल आपको हर दरवाजे या दीवार पर टंगी नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि घोड़े की नाल (Ghode ki naal) को बेहद शुभ कहा जाता है. इसे घर में रखने पर गुड लक आता है. 

शंख 


घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जाती है. लक्ष्मी मां (Lakshmi Ma) को प्रसन्न करने के लिए घर में शंख रखा जा सकता है. शंख रखने से घर में लक्ष्मी मां का वास होता है. 

हाथी की मूर्ति 


हाथी को शक्ति और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में हाथी की प्रतिमा या कहें मूर्ति को घर में रखना बेहद शुभ होता है. हाथी की छोटी सफेद रंग की मूर्ति सबसे ज्यादा शुभ कही जाती है और साथ ही यह देखने में भी सुंदर लगती है जिससे घर की शोभा बढ़ती है. 

Advertisement
मोरपंख 


धार्मिक मान्यताओं के आधार पर घर में मोरपंख रखना बेहद शुभ होता है. इसे रखने का सबसे अच्छा स्थान पूजाघर माना जाता है. इसे आप घर के मंदिर के आसपास भी लगा सकते हैं.

Surya Gochar 2023: आने वाली 13 फरवरी तक मकर राशि में रहेंगे सूर्य देव, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ Yahya Sinwar की मौत, IDF ने किया दावा
Topics mentioned in this article