NDTV Khabar
होम | चुनाव |   अजमेर 

अजमेर लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्‍थान (Rajasthan) की अजमेर संसदीय सीट (Ajmer Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा राजस्‍थान की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • भगीरथ चौधरी

  • बीजेपी
  • 815,076
  • 65.07
  • रिजू झुनझुनवाला

  • कांग्रेस
  • 398,652
  • 31.83
  • दुर्गा लाल रेगर

  • बीएसपी
  • 13,618
  • 1.09
  • विश्राम बाबू

  • एपीओआई
  • 13,041
  • 1.04
  • सोनिया रेगर

  • निर्दलीय
  • 4,824
  • 0.39
  • मुकेश गेना

  • निर्दलीय
  • 4,652
  • 0.37
  • प्रमोद कुमार

  • निर्दलीय
  • 2,773
  • 0.22
*प्रोविजनल डेटा

अजमेर के बारे में

राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट (Ajmer Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP के सांवर लाल जाट ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,37,874 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सचिन पायलट 4,65,891 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

इस निर्वाचन क्षेत्र पर 2014 में जीते BJP सांसद सांवर लाल जाट का निधन होने की वजह से 2018 में यहां उपचुनाव करवाया गया, जिसमें कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत हासिल की. उन्हें 6,11,514 वोट मिले.

अगर यहां के इतिहास पर बात करें, तो सन् 1957 व 1962 में यह सीट कांग्रेस के मुकुट बिहारी लाल के हाथ में थी. सन् 1967 व 1971 में कांग्रेस के वीएन भार्गव, 1977 में BLD के श्रीकरण शारदा, 1980 में कांग्रेस के आचार्य भगवान देव, 1984 में विष्णु कुमार मोदी, 1989, 1991 व 1996 में BJP के रासा सिंह रावत, 1998 में कांग्रेस की प्रभा ठाकुर, 1999 व 2004 में BJP के रासा सिंह रावत का कब्‍जा रहा था. वहीं, 2009 में कांग्रेस के सचिन पायलट ने इस सीट पर परचम लहराया था.

रघु शर्मा 2008-2013 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहें हैं. डॉ. रघु शर्मा ने बीएससी, एलएलबी, एमबीए और पीएचडी की हुई हैं.
इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं, जिनमें पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, तोवहीं मसूदा, केकड़ी, किशनगढ़ व दूदू शामिल हैं.

राजस्थान: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अजमेरभगीरथ चौधरीबीजेपीजीते
अलवरबालक नाथबीजेपीजीते
बांसवाड़ाकनकमल कटाराबीजेपीजीते
बाड़मेरकैलाश चौधरीबीजेपीजीते
भरतपुररंजीता कोलीबीजेपीजीते
भीलवाड़ासुभाष चंद्र बहरियाबीजेपीजीते
बीकानेरअर्जुन राम मेघवालबीजेपीजीते
चित्तौड़गढ़चंद्र प्रकाश जोशीबीजेपीजीते
चुरूराहुल कासवानबीजेपीजीते
दौसाजसकौर मीणाबीजेपीजीते
गंगानगरनिहाल चंदबीजेपीजीते
जयपुरराम चरण बोहराबीजेपीजीते
जयपुर ग्रामीणराज्यवर्द्धन राठौरबीजेपीजीते
जालौरदेवाजी पटेलबीजेपीजीते
झालावाड़-बारांदुष्यंत सिंहबीजेपीजीते
झुंझुनूंनरेंद्र कुमारबीजेपीजीते
जोधपुरगजेंद्र शेखावतबीजेपीजीते
करौली-धौलपुरमनोज राजौरियाबीजेपीजीते
कोटाओम बिरलाबीजेपीजीते
नागौरहनुमान बेनीवालआरएलपीजीते
पालीपी.पी. चौधरीबीजेपीजीते
राजसमंददिया कुमारीबीजेपीजीते
सीकरसुमेधानंद सरस्वतीबीजेपीजीते
टोंक-सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनपुरियाबीजेपीजीते
उदयपुरअर्जुनलाल मीणाबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com