विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election Results 2024) के पहले फ़ेज़ में 24 सीटों पर 18 सितंबर को पंपोर, त्राल, पुलवामा, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, कोकरनाग (ST), राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांसग-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, पश्चिम, रामबन और बनिहाल में वोट डाले गए. 25 सितंबर को दूसरे फ़ेज़ में (जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम 2024) श्रीनगर, गंदरबाल, पुंछ, राजौरी और रायसी समेत 26 सीटों पर मतदान हुआ. आखिरी फ़ेज़, यानी 1 अक्टूबर को (जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) नॉर्थ कश्मीर, उधमपुर, जम्मू और कठुआ निर्वाचन क्षेत्रों सहित 40 सीटों पर वोट डाले गए. अब 10 साल बाद हुए चुनाव के नतीजे, यानी चुनाव परिणाम 2024 (Election Results 2024) आज, यानी 8 अक्तूबर, 2024 को घोषित किए जा रहे हैं.