NDTV Khabar
होम | चुनाव |   सरगुजा 

सरगुजा लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा संसदीय सीट (Sarguja Lok Sabha Elections Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • रेणुका सिंह सरूता

  • बीजेपी
  • 663,711
  • 53.04
  • खेल साई सिंह

  • कांग्रेस
  • 505,838
  • 40.42
  • आशा देवी पोया

  • जीजीपी
  • 24,463
  • 1.95
  • माया भगत

  • बीएसपी
  • 18,534
  • 1.48
  • पलसय उरांव

  • निर्दलीय
  • 9,414
  • 0.75
  • रामनाथ चेरवा

  • एसएसडी
  • 9,060
  • 0.72
  • मोहन सिंह टेकम

  • एसएस
  • 7,161
  • 0.57
  • गुमान सिंह पोया

  • एपीओआई
  • 5,388
  • 0.43
  • पवन कुमार नाग

  • बीएमयूपी
  • 4,143
  • 0.33
  • चंद्रदीप सिंह कोरचो

  • आरएचएसपी
  • 3,712
  • 0.3
*प्रोविजनल डेटा

सरगुजा के बारे में

छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट (Sarguja Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP के कमलभान सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,85,336 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के राम देव 4,38,100 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर यहां के इतिहास पर नजर डालें तो सन् 1957 में यह सीट कांग्रेस के महाराजकुमार के हाथ में थी. 1962, 1967 व 1971 में कांग्रेस के बाबूनाथ सिंह यहां से चुनाव जीते. इसके बाद 1977 में BLD के लारंग साई, 1980 में कांग्रेस के चक्रधारी सिंह, 1984 में कांग्रेस के विजय प्रताप, 1989 में BJP के लारंग साई, 1991 व 1996 में कांग्रेस के खेलसाई सिंह, 1998 में BJP के लारंग साई, 1999 में कांग्रेस के खेलसाई सिंह, 2004 में BJP के नंद कुमार, 2009 में BJP के मुरलीलाल ने चुनाव जीता था.

कमलभान का जन्‍म 1 जुलाई, 1963 को हुआ था. यह पेशे से किसान हैं. इन्‍होंने एमए (इतिहास) शासकीय विश्‍वविद्यालय, अंबिकापुर से शिक्षा ग्रहण की हुई है.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं, जिनमें प्रेमनगर, रमानुगंज, अंबिकापुर, भटगांव, समरी, सीतापुर, प्रतापपुर व लुंड्रा शामिल हैं.

छत्तीसगढ़: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
बस्तरदीपक बैजकांग्रेसजीते
बिलासपुरअरुण सावबीजेपीजीते
दुर्गविजय बघेलबीजेपीजीते
जांजगीर-चम्पागुहाराम अजगलेबीजेपीजीते
कांकेरमोहन मांडवीबीजेपीजीते
कोरबाज्योत्सना चरणदास महंतकांग्रेसजीते
महासमुंदचुन्नी लाल साहूबीजेपीजीते
रायगढ़गोमती साईंबीजेपीजीते
रायपुरसुनील कुमार सोनीबीजेपीजीते
राजनंदगांवसंतोष पांडेबीजेपीजीते
सरगुजारेणुका सिंह सरूताबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com