
RBSE 12th Result 2025 how to Download Marksheet: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12वीं में पास होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट के बाद सीयूईटी के जरिए एडमिशन ले सकेंगे. RBSE की बोर्ड परीक्षा में इस साल 19 लाख 98 हजार 509 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं केवल 12वीं की परीक्षा 8 लाख 91 हजार 190 स्टूडेंट्स ने दी थी. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल मार्कशीट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
परमानेंट मार्कशीट ऐसे मिलेगी
वहीं परमानेंट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स अपने स्कूल जाना होगा. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद वे स्कूल से साइन किए हुए हार्ड कॉपी को ले सकते है. तब आप कहीं एडमिशन के लिए प्रोविजनल मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्कशीट में स्टूडेंट्स अपने नंबर और सब्जेक्ट वाइज आपको कितने नंबर मिल हैं. इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-RBSE 12th Result 2025 Check BY SMS: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए ऐसे करें चेक
RBSE 12th Result 2025: SMS के जरिए ऐसे देखें
RBSE 12th Arts Result Check BY SMS: आर्ट्स स्ट्रीम के लिए: RJ12A रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर पर भेज दें.
RBSE 12th Commerce Result Check BY SMS: साइंस स्ट्रीम के लिए: RJ12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
RBSE 12th Sciecnce Result Check BY SMS: RJ12C रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 पर भेज दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं