NIRF Ranking 2025 List: शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी हो चुकी है. ये बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट (Best College List) आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जारी की गई है. साथ ही इस लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं यहां आपको हर टॉप कॉलेज के कैटगरी वाइज नाम मिल जाएंगे. हर अपडेट के लिए बने रहे ndtv.education के साथ. पिछले साल की तरह इस साल भी IIT मद्रास टॉप पर. यहां देखें कैटगरी वाइज लिस्ट टॉप इंस्टीट्यूशन का नाम.
ये भी पढ़ें-आज जारी होगी NIRF 2025 की रैंकिंग, यहां कर सकते हैं चेक
-
Sep 04, 2025 07:48 (IST)
-
Sep 04, 2025 07:12 (IST)
-
Sep 04, 2025 07:12 (IST)
NIRF Ranking 2025 LIVE: टॉप यूनिवर्सिटी
- आईआईएससी, बेंगलुरु
- जे.एन.यू., नई दिल्ली
- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- बी.एच.यू., वाराणसी
- बिट्स, पिलानी
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
- अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
NIRF 2025 Medical College LIVE: ये हैं टॉप-5 मेडिकल कॉलेज
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ
NIRF Ranking 2025 LIVE: टॉप मैनेजमेंट कॉलेज
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलोर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट काझिकोड
- आईआईटी दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
- मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
Top Colleges 2025 LIVE: रैंकिंग लिस्ट में टॉप कॉलेजों की लिस्ट
भारत के टॉप-10 कॉलेज -
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली
- मिरांडा हाउस, दिल्ली
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली
- किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
- सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली
- रामा कृष्णा मिशन विवेकानंद कॉलेज, कोलकाता
- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
- PSGR कृष्णामल कॉलेज फॉर वुमन, कोयंबटूर
- पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड साइंस, कोयंबटूर
NIRF Ranking 2025 Live: IIT मद्रास टॉप पर
IIT मद्रास इस बार भी टॉप पर, ओवरऑल कैटगरी के लिस्ट में IIT मद्रास एक बार फिर सबसे उपर
NIRF Ranking 2025 Live: जारी हो रही है NIRF 2025 रैंकिंग लिस्ट
NIRF 2025 रैंकिंग लिस्ट जारी हो रही है है. कॉन्फ्रेंस जारी हो चुका है.
NIRF Ranking 2025 Live: फार्मेसी बेस्ट कॉलेज
जामिया हमदर्द कई वर्षों से NIRF फार्मेसी कैटगरी में टॉप स्थान पर रहा है. संस्थान ने पिछले वर्ष एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में भी 40वां स्थान प्राप्त किया था.
NIRF Ranking 2025 Live: झारखंड का ये कॉलेज भी टॉप 50 में शामिल
झारखंड का ये कॉलेज भी टॉप 50 में शामिल
झारखंड के रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा ने पिछले साल NIRF इंजीनियरिंग रैंकिंग में 48वां स्थान हासिल किया था. संस्थान ने अपनी पिछली रैंकिंग में सुधार करते हुए 53वें से 48वें स्थान पर छलांग लगाई है.
आज 11 बजे से रैकिंग लिस्ट जारी होनी शुरू हो जाएगी.
NIRF Ranking 2025 Live: जून-जुलाई में जारी होती है NIRF Ranking लिस्ट
हर साल NIRF Ranking आमतौर पर जून-जुलाई में जारी की जाती है. इस बार मामला कोर्ट में जाने की वजह से देरी हो हुई.
NIRF Ranking 2025 Live: 16 कैटगरी में होती है कॉलेजों की रैंकिंग
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 16 कैटगरी में रैंकिंग देता है. विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल, वास्तुकला, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर और संबद्ध क्षेत्र, रिसर्च संस्थान, ओपन विश्वविद्यालय, स्किल विश्वविद्यालय और राज्य-वित्तपोषित सार्वजनिक विश्वविद्यालय. लास्ट तीन कैटगरी साल 2024 में जोड़ी गईं.
NIRF Ranking 2025 Live: पिछले साल ये कॉलेज रहे सबसे टॉप
ओवरऑल (Overall)-IIT Madras
टॉप यूनिवर्सिटी (University)-IISc, Bengaluru
टॉप कॉलेज (Top College)-Hindu College
टॉप इंजीनियरिंग (Top Engineering)-IIT Madras
टॉप मैनेजमेंट (Management)-IIM Ahmedabad
फारमेसी (Pharmacy)-Jamia Hamdard
लॉ (Law)-National Law School of India University (NLSIU) Bengaluru
मेडिकल कॉलेज (Medical)-AIIMS New Delhi
Architecture-IIT Roorkee
NIRF Ranking 2025 Live: इस साल NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 में देरी हुई
इस साल NIRF इंडिया रैंकिंग 2025 में देरी हुई इंडिया रैंकिंग 2025 में देरी हुई, क्योंकि रैंकिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता और कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों में मिली गड़बड़ियों को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय ने अंतरिम रोक लगा दी थी.
पिछले साल कौन रहा टॉप में?
पिछले साल ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने टॉप किया था. दूसरे नंबर पर आईआईएससी बैंगलुरु था, जबकि तीसरे नंबर पर IIT बॉम्बे था. मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM, अहमदाबाद और मेडिकल कैटेगरी में एम्स, दिल्ली टॉप पर था.
NIRF Ranking 2025 Live: हर साल जारी होती हैं NIRF लिस्ट
हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है, इसकी शुरुआत साल 2016 से की जा रही है. जिसमें 3500 संस्थानों ने हिस्सा लिया था.
NIRF Ranking 2025 Live: हर साल जारी होती हैं NIRF लिस्ट
हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है, इसकी शुरुआत साल 2016 से की जा रही है. जिसमें 3500 संस्थानों ने हिस्सा लिया था.
NIRF Ranking 2025 Live: यहां जारी होगी NIRF Ranking 2025 लिस्ट
NIRF Ranking 2025 लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
NIRF Ranking 2025 Live: इन आधार पर होती है कॉलेजों की रैंकिंग तय
- टीचिंग, लर्निंग और संसाधन (मार्क्स 100, वेटेज 0.30)
- रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस (मार्क्स 100, वेटेज 0.10)
-ग्रेजुएशन आउटकम (मार्क्स 100, वेटेज 0.20)
- धारणा (मार्क्स 100, वेटेज 0.10)