विज्ञापन

Mumbai University Admissions 2025: मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

Mumbai University Admissions 2025: मुंबई विश्वविद्यालय ने नए सेशन में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

Mumbai University Admissions 2025: मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली:

Mumbai University Admissions 2025: मुंबई विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एडमिशन के लिए अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. लगभग 2.5 लाख छात्रों ने पहले एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, और अलग-अलग ग्रेजुएशन कोर्सेस में 8 लाख से अधिक आवेदन जमा किए थे. छात्रों को प्रत्येक कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट उनकी संबंधित वेबसाइटों के माध्यम से या सीधे कॉलेजों से संपर्क करके देखनी होगी.

अलग-अलग स्ट्रीम के लिए कटऑफ

रुइया कॉलेज के FYBA के लिए कट-ऑफ 90 प्रतिशत है. FYBACM (कंप्यूटर प्रबंधन में कला स्नातक प्रथम वर्ष) कार्यक्रम की कट-ऑफ हाई स्कूल के अनुसार है. आर्ट्स के लिए 91.33 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 90.6 प्रतिशत और साइंस के लिए 91.6 प्रतिशत. जनरल  FYBSc (साइंस ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर) कार्यक्रम की कट-ऑफ 60 प्रतिशत है. FYBSc बायोएनेलिटिकल के लिए 61.5 प्रतिशत, FYBSc बायोकैमिस्ट्री के लिए 64 प्रतिशत की जरूरत है.

एडमिशन और सभी प्रोसेस यूजीसी के नियमों अनुसार

परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड की निदेशक पूजा रौदले ने कहा, "सभी कॉलेजों को सरकार और मुंबई विश्वविद्यालय के मानदंडों का पालन करते हुए प्रवेश कार्यक्रम का सख्ती से पालन करना चाहिए. "उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रवेश केवल सिलेबस-वार क्षमता, आरक्षण नीतियों और पात्रता जरूरतों के आधार पर किए जाएंगे, जो सभी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार होंगे.

ये भी पढ़ें-JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल सुबह होगा जारी, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com