
JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जो पैरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला जवाहर नवोदय कक्ष 6 में करवाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2026 (JNVST Class 6 Admission 2026) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है.
JNVST Class 6 Admission 2025: डायरेक्ट लिंक
JNVST Class 6 Admission 2026: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025
फेज 1 परीक्षा: 13 दिसंबर, 2025 सुबह 11:30 बजे
फेज 2 परीक्षा: 11 अप्रैल, 2026, सुबह 11:30 बजे
समर सेशन रिजल्ट : मार्च 2026 तक
विंटर सेशन रिजल्ट : मई 2026 तक
JNVST Class 6 Admission 2026: जरूरी योग्यता
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए. इसके साथ ही छात्र को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 का स्टूडेंट होना चाहिए. इसके साथ ही छात्र को उसी जिले में स्थित JNV में आवेदन करना चाहिए जहां वह रहता है.
JNVST 2026: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्र के पास वैलिड रेसिडेंस प्रूफ होना चाहिए.
छात्र का सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 में अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए.
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण छात्रों (जो उसी जिले के ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3-5 तक पढ़े हैं) के लिए आरक्षित हैं. शेष 25 प्रतिशत सीटें शहरी छात्रों सहित सभी के लिए हैं.
JNVST 2026: परीक्षा पैटर्न
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी 2026 यानी जवाहर नवोदय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2026) देना होगा. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इस टेस्ट में छात्रों से मेंटल एबिलिटी, अर्थिमेटिक और लैंग्वेज से कुल 80 प्रश्न होंगे. मेंटल एबिलिटी से 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न, वहीं अर्थिमेटिक से 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न और लैंग्वेज से 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न होंगे. मेंटल एबिलिटी की परीक्षा 60 मिनट की होगी, वहीं अर्थिमेटिक की 30 मिनट और लैंग्वेज पेपर के सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट का समय मिलेगा.
इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी में टॉप कोर्सों के लिए एडमिशन शुरू, स्कॉलरशिप 7 हजार से 5 लाख तक
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए कैसे भरे फॉर्म (How to register for JNVST 2026 Class VI)
सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Click here to submit online application form for class VI Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद Click here for Registration for Class VI JNVST (2025-26) (Last Date Extended to 23-09-2024) लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को भरें.
आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें.
फ़ॉर्म जमा करें और डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
आवासीय और निःशुल्क शिक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड कोएड और पूर्णतः आवासीय विद्यालय हैं. जेएनवी कक्षा 6 से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं, जिसमें बोर्डिंग और लॉजिंग शामिल है. एनवीएस द्वारा प्रबंधित, इन विद्यालयों का उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान करना और उनका पोषण करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं