मंत्री, बगावत और फिर मंत्री... कपिल मिश्रा की AAP से बीजेपी तक के सियासी सफर की कहानी

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी की पहली सरकार में मंत्री बनाए गए थे, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने केजरीवाल से बगावत कर पार्टी छोड़ दी. फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए और अब यहां मंत्री बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा
नई दिल्‍ली:

करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. दिल्‍ली की राजनीति में कपिल मिश्रा का सफर बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कपिल मिश्रा साल 2015 में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद केजरीवाल सरकार में उन्‍हें जल संसाधन मंत्री बनाया गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उन्‍हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद कपिल मिश्रा ने बीजेपी का कमल थामा और जमीनी स्‍तर पर काम करते रहे. अब उन्‍हें मेहनत का फल मिला है और मंत्री बनाए गए हैं. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा इकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्‍हें रेखा गुप्‍ता के मंत्रिमंडल में जगह मिली है.   

फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा की पहचान हिंदू और पूर्वांचली नेता की हैं. वह दूसरी बार करावल नगर से विधायक बने हैं. कपिल मिश्रा का जन्म 13 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था. राजनीति उन्‍हें विरासत में मिली है. कपिल मिश्रा की मां अन्नपूर्णा मिश्रा, पूर्वी दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं, वह बीजेपी से जुड़ी रही हैं. दिल्ली के अंबेडकर कॉलेज से बीए और फिर सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई करने वाले कपिल मिश्रा स्‍टूडेंट लाइफ से ही सामाजिक आंदोलनों से जुड़ गए थे. कपिल मिश्रा, दिल्ली में काम करने वाले 'यूथ ऑफ जस्टिस' संगठन के को-फाउंडर भी रहे हैं. यह संस्‍था युवाओं के लिए काम करती है.

2019 में AAP से बीजेपी में हुए शामिल

आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने साल 2019 में बीजेपी का कमल थाम लिया था. यहां कपिल मिश्रा को अपने स्‍वभाव के मुताबिक काम करने का मौका मिला और उनका राजनीतिक सफर ऊंचाइयों की ओर बढ़ता चला गया. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी के सभी अभियानों में महत्‍वपूर्ण और सक्रिय भूमिका निभाई. केजरीवाल सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा. साल 2023 में उन्हें दिल्ली भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था, तभी संकेत मिल गया था कि अब बीजेपी में कपिल मिश्रा का कद और बढ़ने जा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें :- CM बनते ही एक्शन में दिखेंगी रेखा गुप्ता, आज शाम ही कैबिनेट बैठक; बड़ी योजनाओं पर लगा सकती हैं मुहर

AAP के मनोज त्‍यागी को बड़े अंतर से हराया

कपिल मिश्रा एक बार फिर करावल नगर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारे गए थे और उन्‍होंने बीजेपी को निराश नहीं किया. कपिल मिश्रा ने करावल नगर से AAP के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों से करारी मात दी है. करावल नगर सीट से पिछले चुनाव में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को मात दी थी. 

ये भी पढ़ें :- रेखा गुप्ता vs अरविंद केजरीवाल, किसके पास कितनी संपत्ति, जानें दोनों का हलफनाम क्‍या बताता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी के बुलडोजर पर सियासी तूफ़ान | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon