दिल्लीवालों को कब मिलेगी उमस से राहत, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

गर्जन और बिजली कड़कने के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. इस वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी में कुछ राहत मिली है
  • मॉनसून के दौरान झमाझम बारिश की कमी से लोग परेशान हैं
  • मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है
  • दिल्ली में रविवार को गर्जन और बिजली के साथ बारिश की संभावना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि, फिर भी कहीं न कहीं उमस अभी भी लोगों को काफी परेशान कर रही है. इतना ही नहीं मॉनसून शुरू होने के बाद से अबतक दिल्ली में बादल तो कई बार छाए रहे हैं लेकिन झमाझम बारिश शायद ही देखने को मिली है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्हें इस उमस भरी गर्मी से कब राहत मिलेगी. 

तो चलिए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं गर्जन और बिजली कड़कने के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. इस वजह से मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद सोमवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

अगले 6 दिन ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

दिनाकबारिश की संभावनाअधिकतम तापमान
6 जुलाईहल्की बारिश34 डिग्री
7 जुलाईहल्की बारिश33 डिग्री
8 जुलाईआंधी के साथ बारिश 33 डिग्री
9 जुलाईआंधी के साथ बारिश 33 डिग्री
10 जुलाईआंधी या बारिश33 डिग्री
11 जुलाईआंधी या बारिश34 डिग्री

दिल्ली के इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड और नेहरू स्टेडियम आदि इलाकों में आज बारिश होने की संभावना बहुत अधिक है. वहीं एनसीआर में इंदिरापुरम और बहादुरगढ़ में बारिश हो सकती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING