नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों का क्या होगा? दिल्ली सरकार ने बताया

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में टकराव रुकने का नाम नहीं ले रहा. बस मार्शल को हटाए जाने के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री ने फिर भाजपा पर निशाना साधा है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आतिशी ने दावा किया है कि जल्द ही बस मार्शलों को फिर से काम दिया जाएगा.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है. भाजपा ने जिन बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नौकरी से निकाला था, दिल्ली सरकार उन्हें दोबारा बहाल कर रही है. आने वाले 4 महीनों में उन्हें प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा. सभी बस मार्शल्स को बधाई, उनसे यह भी वादा है कि 4 महीने के बाद भी उनको स्थायी तौर पर रोज़गार देने का रास्ता निकाला जायेगा. 

उधर, दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले हज़ारों गरीब परिवार के लड़के-लड़कियों को नौकरी से निकाल दिया गया. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं उन सभी सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को बधाई देना चाहता हूं.खासतौर पर उन सभी बस मार्शल को जिन्होंने कई बार चंदगी राम अखाड़े के पास हम लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया, जिन्हें हमारे साथ केंद्र की पुलिस द्वारा सड़कों पर घसीटा गया. कभी सिविल लाइन थाने तो कभी बुराड़ी थाने में उन सभी को हमारे साथ डिटेन करके बंद रखा गया.मैं उन सभी को सलाम करता हूं. उनके संघर्ष की वजह से आज हजारों हजार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के घर में एक उम्मीद जगी है. I

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: हमास-हिज़्बुल्लाह बर्बाद, फिर भी क्यों बेचैन Israel