दिल्ली में जलभराव से BJP बेनकाब, भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए CM-LG दें जवाब: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए, दिल्ली सरकार के ये चारों इंजन भाजपा के अधीन हैं. इसलिए भाजपा के पास अब किसी और एजेंसी पर दोष मढ़ने का कोई बहाना नहीं है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो साल में नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी काम हुआ है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली में हल्‍की बारिश के बाद जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है. आप के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्‍ली में जल निकासी की व्‍यवस्‍था को लेकर भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया और कहा कि दिल्ली का हर नाला भाजपा शासित एजेंसियों के अधीन है. लिहाजा अब भाजपा का कोई बहाना नहीं चलेगा. एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए तक भाजपा के नियंत्रण में हैं. इसलिए अब वह दूसरों पर आरोप नहीं मढ़ सकती है. सौरभ भारद्वाज दिल्‍ली सरकार के साथ ही उपराज्‍यपाल और अधिकारियों पर भी जमकर बरसे. 

सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो साल में नालों की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी काम हुआ है, जो खुला भ्रष्टाचार है. उन्‍होंने कहा कि तत्कालीन शहरी विकास मंत्री के तौर पर उन्होंने खुद इन अनियमितताओं को उजागर किया था, लेकिन एलजी ने इसकी जांच नहीं कराई. इसी वजह से दिल्ली मानसून से पहले डूब रही है. उन्‍होंने इसे लेकर एलजी से जवाब मांगा है. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में जलभराव से भाजपा बेनकाब हो गई है. इस उदासीनता, भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए सीएम-एलजी जवाब दें.

मॉनसून ने खोली सरकारी नाकामी की पोल: भारद्वाज

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में मानसून के कुप्रबंधन के पीछे झूठे वादों, संस्थानों पर कब्जे और जानबूझकर की गई निष्क्रियता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मार्च में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि इस मानसून में दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, लेकिन दिल्ली में पिछले चार बारिशों के दौरान भयंकर जलभराव हुआ.

उन्‍होंने कहा कि मॉनसून आने से पहले ही बारिश में 9 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. घंटों ट्रैफिक जाम रहा. इस जलभराव ने भाजपा और उसकी सरकार की नाकामी की पोल खोल दी है. 

भाजपा के पास अब दोष मढ़ने का बहाना नहीं: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और डीडीए, दिल्ली सरकार के ये चारों इंजन भाजपा के अधीन हैं. इसलिए भाजपा के पास अब किसी और एजेंसी पर दोष मढ़ने का कोई बहाना नहीं है.  
 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: SIR पर जारी तकरार...पक्ष-विपक्ष में आर-पार, Rahul Gandhi ने कह डाली ये बात
Topics mentioned in this article