दिल्ली : दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सड़क पर खुलेआम चले लाठी-डंडे

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक, आज सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर में झगड़ा हो रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां दंगे जैसे हालात थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर पुराना झगड़ा
नई दिल्ली:

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान, जमकर लाठी-डंडे चले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कुछ हमलावर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. झगड़े की वजह संपत्ति को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोग लाठी डंडों से सड़क पर मारपीट कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ये मामला आपसी झगड़े का है. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक, आज सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर में झगड़ा हो रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां दंगे जैसे हालात थे. पुलिस ने हालात काबू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मामले में जगत नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हरेंद्र, सुमित और अमित की तलाश जारी है. जो लोग घायल हुए हैं उनमें श्यामवीर और नरेश हैं. 

READ ALSO: छपरौली से BJP प्रत्‍याशी के रोड शो पर गुंडों ने किया हमला, मारपीट का VIDEO वायरल

उन्होंने बताया कि जांच पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर पुराना झगड़ा है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई केस किए हुए हैं, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी की है. 

डीसीपी ने कहा कि आज जगत और उसके सहयोगियों ने दूसरे पक्ष पर पूरी तैयारी के साथ हमला कर दिया. पूरे इलाके में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए ये लोग बीजेपी और वकीलों के बैनर लेकर आये थे. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी और बार काउंसिल को भी जानकारी दे दी है.

वीडियो: यूपी में छपरौली से BJP के उम्मीदवार के रोड शो में मारपीट

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: तबाह हो चुके Gaza में वापस लौट रहे Palestinians अब कहां रहेंगे?
Topics mentioned in this article