Video : दिल्ली के वसंत कुंज में एंबिएंस मॉल की छत का एक हिस्‍सा गिरा

एंबियंस मॉल से सामने आए दृश्यों में एस्केलेटर और रेलिंग पर मलबा बिखरा हुआ नजर आ रहा है और हर ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंबियंस मॉल की छत का हिस्‍सा गिरने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
नई दिल्‍ली:

दक्षिणी दिल्ली के पॉश वसंत कुंज (Vasant Kunj) इलाके में एक मॉल की छत का हिस्‍सा गिर गया. यह घटना एंबियंस मॉल (Ambience Mall) की है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को करीब 2 बजे हुई. इस दौरान मॉल में मेंटिनेंस का कार्य किया जा रहा था. हादसे के बाद एक दिन के लिए मॉल को बंद कर दिया गया. मंगलवार को मॉल फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 

मॉल के ऊपरी हिस्‍से में लगी "जिप्सम क्लैडिंग" सीलिंग थोड़ा झुक गई थी. जब उसे उतारने का काम किया जा रहा था तो यह हादसा हुआ. इसके चलते मॉल के एक हिस्‍से में कुछ कांच टूट गए. 

मौके से सामने आए दृश्यों में एस्केलेटर और रेलिंग पर मलबा बिखरा हुआ नजर आ रहा है और हर ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. 

मॉल प्रशासन ने मेंटिनेंस कार्य के चलते सोमवार को पूरे दिन मॉल को पूरी तरह बंद कर दिया गया. मंगलवार से मॉल सुचारू रूप से खुल जाएगा और सभी लोग यहां आ सकेंगे. 

ग्रेटर नोएडा में हो गई थी दो लोगों की मौत 

मॉल में हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. रविवार को ग्रेटर नोएडा के एक मॉल की पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. दोनों शख्‍स गाजियाबाद के रहने वाले थे. यह ग्रिल मॉल में फेंसिंग के लिए लगाई गई थी और इसके कई हिस्‍से अभी भी निर्माणाधीन हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू का दफ्तर 15 जून तक करना होगा खाली : सुप्रीम कोर्ट
* "देश विरोधियों का बचाव करती रही हैं बांसुरी स्‍वराज" : ललित मोदी का केस लड़ने को लेकर AAP का हमला
* नोएडा : मॉल की 5वीं मंजिल से गिरी लोहे की ग्रिल, कुचलकर दो लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: योगी स्टाइल पर चलेंगे Samrat Chaudhary? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon