सिलेंडर ब्लास्ट ने उजाड़ा आशियाना... जगतपुरी अग्निकांड में बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत

दमकल विभाग की टीमों और स्थानीय पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को घर के अंदर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक मकान में भीषण आग लगने के कारण एक बुजुर्ग दंपत्ति की दुखद मृत्यु हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा को दोपहर करीब 1:30 बजे जगतपुरी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा करीब 50 वर्ग गज में बने एक भवन की पहली मंजिल पर एलपीजी (LPG) सिलेंडर फटने के कारण हुआ, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.

इस अग्निकांड के दौरान घर में मौजूद 75 वर्षीय प्रेम सागर मल्होत्रा और उनकी 65 वर्षीय पत्नी आशा मल्होत्रा आग की लपटों और जहरीले धुएं के बीच फंस गए. दमकल विभाग की टीमों और स्थानीय पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को घर के अंदर से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मौत का मुख्य कारण आग के गुबार और धुएं के कारण दम घुटना माना जा रहा है. फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year: Saiyaara में शानदार प्रदर्शन के लिए Ahaan Panday को CRIF ने सम्मानित किया
Topics mentioned in this article