फेमस होने के लिए शख्स ने हथियारों के साथ वायरल किया था वीडियो, नारकोटिक्स ने दबोचा

नारकोटिक्स स्क्वॉड के कर्मचारियों को इसी साल 30 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें एक अपराधी अवैध हथियार लेकर संगम विहार क्षेत्र में घूमता दिख रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अनिकेत पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था.
नई दिल्ली:

पिस्टल ले जाते हुए जिस अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, उसे दक्षिण जिला नारकोटिक्स स्क्वॉड के स्टाफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी की पहचान अनिकेत उर्फ ​​अनीश के रूप में की गई है, जिसे यू/एस 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना नेब सराय में गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर 01 सीएमपी व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए. 

नारकोटिक्स स्क्वॉड के कर्मचारियों को इसी साल 30 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें एक अपराधी अवैध हथियार लेकर संगम विहार क्षेत्र में घूमता दिख रहा था. 

सूचना मिलते ही एक टीम आरोपी पर कार्रवाई के लिए गठित की गई. जांच के दौरान मुखबिरों के जरिए मैनुअल जानकारी भी जुटाई गई. साथ ही तकनीकी निगरानी रखी गई थी. जांच के क्रम में एल-1, संगम विहार, नेब सराय में आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 

आरोपी अनिकेत उर्फ ​​अनीश बेगमपुर, मालवीय नगर का स्थाई निवासी है. उसने खुलासा किया कि उसने युवकों को लुभाने के साथ-साथ अपराधियों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए पिस्टल दिखाते हुए एक वीडियो शूट किया था. अनिकेत पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था. उसके खिलाफ मालवीय नगर थाने में एफआईआर दर्ज है.

यह भी पढ़ें

-- "धार्मिक भावनाएं": इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
-- नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

Advertisement
Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: Lalu-Tejashwi पर कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article