क्या अप्रैल में बढ़ेंगे बिजली के दाम, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

इस मामले पर बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दाम बढ़ाना या घटाना सरकार का नहीं रेगुलेटर का काम है. डीआरसी का काम है. हमारी सरकार उन्हें समझाएगी कि आम जनता पर बोझ नहीं डालना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गर्मी आ रही है तो ऐसी खबरें फैल रही हैं कि दिल्ली में अप्रैल में बिजली के दाम बढ़ने जा रहे हैं. दिल्ली के लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले पर बिजली मंत्री आशीष सूद ने साफ किया है.  उन्हेंने कहा कि  दाम बढ़ाना या घटाना सरकार का नहीं रेगुलेटर का काम है.

इस मामले पर बिजली मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दाम बढ़ाना या घटाना सरकार का नहीं रेगुलेटर का काम है. डीआरसी का काम है. हमारी सरकार उन्हें समझाएगी कि आम जनता पर बोझ नहीं डालना. ये एक तरफ दाम बढ़ाते रहे.  दूसरी तरफ बिजली कंपनी के साथ मिलीभगत करके कार्रवाई करते रहे. आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के कारण बिजली कंपनियों पर 270000 का बोझ आ गया.  इसको बिजली कंपनी जनता से वसूल सकती है, ये अधिकार आम आदमी पार्टी ने कंपनी को दिया है, हरकत आम आदमी पार्टी के नकारेपन का प्रमाण है. लेकिन बिजली के दाम न बढ़ें इसके लिए रेखा गुप्ता सरकार प्रतिबद्ध है. 

आशीष सूद ने ये भी बताया की दिल्ली सरकार बिजली के दामों को लेकर  दिल्ली की जनता पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देगी. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार दिल्ली में बिजली की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: Bhuwan Ribhu की यात्रा और राजस्थान की बड़ी जीत