सार्वजनिक स्‍थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस का विशेष अभियान, 526 पर कार्रवाई

सार्वजनिक स्‍थल पर शराब पीने के कारण कई बार कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति निर्मित‍ होती है और क्षेत्र की शांति व्‍यवस्‍था भंग होने की आशंका होती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली पुलिस ने डीसीपी (बाहरी जिला) समीर शर्मा के निर्देश पर दिल्‍ली पुलिस की ओर से पांच, छह और सात अगस्‍त को सार्वजनिक स्‍थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष  अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान उन 526 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो सार्वजनिक स्‍थलों पर शराब का सेवन कर रहे थे. गौरतलब है कि सार्वजनिक स्‍थल पर शराब पीने के कारण कई बार कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति निर्मित‍ होती है और क्षेत्र की शांति व्‍यवस्‍था भंग होने की आशंका होती है, इसलिए यह कानून दंडनीय है. इसी को ध्‍यान में रखकर अपराध दर को नियंत्रित करने के के लिए डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक्‍ट के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया.

यह देखने में आया है कि शराब पीने के बाद ये असामाजिक तत्‍व कई बार पत्‍नी, परिवारजनों और पड़ोसियों के साथ झगड़ा करते हैं. अल्‍कोहल के प्रभाव में कई बार वे आपराधिक घटनाआं को भी अंजाम देते हैं. 

* J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
* "विपक्ष को खत्म करना चाहती है BJP..." : NDTV से बोले बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव
* जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Advertisement

चोर ने मंदिर की दान पेटी चुराने से पहले 'देवी' को किया प्रणाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video