मां तो मां होती है! बेटे ने मारी गोली फिर भी मां ने की बचाने की कोशिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

द्वारका डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धूलसिरस गांव की 52 वर्षीय महिला को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में उसने और उसके पति ने दावा किया कि एक अज्ञात हमलावर ने उस समय गोली मारी, जब वह अपने घर का गेट बंद कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी अभिषेक ने जांच के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में रविवार को एक महिला को गोली लगने का मामला सामने आया है. वारदात का आरोप उसके 25 वर्षीय बेटे पर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल की सुबह करीब एक बजे द्वारका सेक्टर-23 थाने में पीसीआर पर कॉल आई थी. बताया गया कि धूलसिरस गांव की एक 52 वर्षीय महिला को गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के पति ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उसे गोली मारी है. हालांकि, जांच के दौरान महिला के बेटे अभिषेक (25) ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

द्वारका डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धूलसिरस गांव की 52 वर्षीय महिला को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में उसने और उसके पति ने दावा किया कि एक अज्ञात हमलावर ने उस समय गोली मारी, जब वह अपने घर का गेट बंद कर रही थीं. हालांकि, जांच के दौरान उनके बेटे अभिषेक ने अपराध कबूल कर लिया.

आरोपी अभिषेक के खिलाफ छह आपराधिक मामले 

अंकित कुमार सिंह ने कहा कि अभिषेक पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें गैर-इरादतन हत्या का प्रयास समेत कई मामले शामिल हैं. उसने कथित तौर पर अपनी मां को गोली मारी.

Advertisement

पुलिस ने एक पेड़ के पास से हथियार और घटनास्थल को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया गया खून से सना पोछा भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला का पति एक निजी प्रबंधक के रूप में काम करता है.

Advertisement

गोली चलाने की वजह का फिलहाल नहीं हुआ खुलासा

फिलहाल गोली चलाने की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बीते दिनों हत्या से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं.

दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेव थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को एक युवती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 19 वर्षीय आरोपी रिजवान को करनाल के नीलकंठ ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इसके अलावा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक किशोर की 17 अप्रैल की शाम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है. नाबालिग पर गुरुवार शाम करीब 7.38 बजे हमला हुआ था. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article