यमुना से गुजरते वक्त दिल्ली मेट्रो की स्पीड पर लगी पाबंदी हटी

दिल्ली मेट्रो ने यमुना के ऊपर से गुजरते हुए ट्रेन की स्पीड लिमिट वाली पाबंदी हटा दी है. दरअसल यमुना में जलस्तर बढ़ने के चलते दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया था कि यमुना के ऊपर से गुजरते वक्त 30 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली मेट्रो (फाइल मेट्रो)

दिल्ली में उफान पर बह रही यमुना नदी में शनिवार सुबह जल स्तर घटना शुरू हुआ लेकिन यह प्रति घंटे कुछ सेंटीमीटर की गति से ही कम हो रहा है. नतीजतन दिल्ली मेट्रो ने यमुना के ऊपर से गुजरते हुए ट्रेन की स्पीड लिमिट वाली पाबंदी हटा दी है. दरअसल यमुना में जलस्तर बढ़ने के चलते दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया था कि यमुना के ऊपर से गुजरते वक्त 30 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड नहीं होगी.

बहरहाल, यमुना अब भी खतरे के निशान 205.33 से दो मीटर अधिक पर बह रही है. अगर राष्ट्रीय राजधानी तथा ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में और बारिश होने का पूर्वानुमान सच साबित होता है तो हालात बिगड़ सकते हैं. केंद्रीय जल आयोग के बाढ़ निगरानी पोर्टल के अनुसार, यमुना का जल स्तर शनिवार सुबह सात बजे घटकर 207.62 मीटर पर आ गया. बृहस्पतिवार रात आठ बजे यह 208.66 मीटर पर था.

पिछले दो दिन में हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से जल प्रवाह में कमी आने के कारण यमुना में जल स्तर में और गिरावट आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिन तक शहर में मध्यम बारिश होने तथा अगले पांच दिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ‘‘भारी से बहुत भारी बारिश'' होने का अनुमान जताया है जिससे नदी में जल स्तर बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिल्ली में और बारिश होती है तो जलभराव हो सकता है तथा पानी की निकासी में सामान्य से अधिक वक्त लग सकता है. शुक्रवार को यमुना के उफान पर बहने तथा नालों के पानी के विपरीत दिशा से अवांछित प्रवाह के कारण उच्चतम न्यायालय, राजघाट तथा आईटीओ चौक जैसे प्रमुख स्थान जलमग्न हो गए थे. दिल्ली एक सप्ताह से जलभराव और बाढ़ का सामना कर रही है जिससे जनजीवन पर काफी असर पड़ा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Explainer: चंद्रमा पर उतरने के बाद क्या-क्या करेगा चंद्रयान-3? यहां जानिए

ये भी पढ़ें : आप ने हरियाणा पर "जानबूझकर" पानी दिल्ली की ओर डायवर्ट करने का लगाया आरोप

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan Train Rescue Operation का पहला वीडियो | Breaking News
Topics mentioned in this article