रैपिडो राइडर निकला चोरी के मोबाइलों का सौदागर,  पिस्टल और कारतूस समेत दबोचा गया

अब इस नेटवर्क में जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. बरामद मोबाइल्स का IMEI नंबर के ज़रिए ट्रैक किया जा रहा है ताकि उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैपिडो बाइक टैक्सी राइडर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के मोबाइल बेचने का धंधा कर रहा था. आरोपी के पास से 11 चोरी के मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं. दरअसल, क्राइम ब्रांच  की टीम को मोबाइल चोरी और उनके गैंग्स पर नज़र रखने के लिए खास निर्देश मिले थे. जांच में पता चला कि सलीम खान , निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली चोरी के मोबाइल खरीदकर आगे सप्लाई करता है. वह दिल्ली मेट्रो और बसों में सक्रिय जेबकतरों से मोबाइल लेता और फिर उन्हें बेच देता.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।तकनीकी निगरानी और लोकल इंफॉर्मर की मदद से सलीम को सीमापुरी राउंडअबाउट के पास धर दबोचा गया.

पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह रैपिडो बाइक टैक्सी चलाता था। इसी काम के दौरान उसकी पहचान चोरी के मोबाइल खरीदने-बेचने वाले लोगों से हुई. जेबकतरे उससे मोबाइल बेचते थे. वह मोबाइल एक शख्स वसीम को सप्लाई करता था.

वसीम ही कीमत और खरीदार तय करता था. खुद की सुरक्षा के लिए सलीम हमेशा एक देसी पिस्तौल रखता था. 19 सितंबर को सलीम, वसीम से 11 मोबाइल लेकर वापस लौट रहा था और डिलीवरी का इंतज़ार कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस नेटवर्क में जुड़े बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. बरामद मोबाइल्स का IMEI नंबर के ज़रिए ट्रैक किया जा रहा है ताकि उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया जा सके. पुलिस जांच में पता चला कि सलीम पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत नोएडा में गिरफ्तार हो चुका है.

Featured Video Of The Day
America में उड़ान भरते ही Plane Crash, जला डेढ़ लाख लीटर तेल, आसमान में धुएं का गुबार |Breaking News