दिल्‍ली में अगले तीन दिनों में रफ्तार पकड़ सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राजधानी में मध्‍यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में जुलाई में अब तक 232.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है
नई दिल्‍ली:

Rain forecast in Delhi: देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार से बारिश के रफ्तार पकड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राजधानी में मध्‍यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मॉनसून के धीरे-धीरे उत्‍तर की ओर बढ़ना जारी रहने की संभावना है. इससे उत्‍तर भारत में बुधवार से बारिश की गतिविधियां में इजाफा होगा. दिल्‍ली के प्राथमिक मौसम स्‍टेशन, सफदरजंग बेधशाला ने अब तक जुलाई में सामान्‍य 183.3 मिमी के मुकाबले 232.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है. सीजन की बात करें तो एक जून से मॉनसून का सीजन शुरू होने के बाद से सामान्‍य 257.4 मिमी के मुकाबले  257.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है.  

बुधवार को न्‍यूनतम तापमान 26.7  और अधिकतम तापमान 34.6 सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया जो कि साल के इस समय के लिहाज से सामान्‍य है. मौसम ब्‍यूरो के अनुसार, अगले छह दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने की संभावना है. उधर, पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश में भी अगले कुछ दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं और अचानक बाढ़ आ सकती है. राज्‍य के मौसम विभाग ने कहा कि 28 से 30 जुलाई तक बारिश संबंधी गतिविधि के जोर पकड़ने का अनुमान है. शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा और आसपास के इलाकों में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. अगले 48 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है.

* मनी लॉन्डरिंग के तहत गिरफ्तारी का ED का अधिकार बरकरार, SC ने कहा - गिरफ्तारी प्रक्रिया मनमानी नहीं
* उद्धव ठाकरे से एक दिन पहले खरी-खोटी सुनने वाले CM एकनाथ शिंदे ने अब यूं दी बर्थडे की बधाई
* लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने 'ज़मीन के बदले नौकरी' केस में गिरफ़्तार किया

मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारी गलत नही: सुप्रीम कोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: 95 साल के 'दबंग' Jagpat Singh चारपाई पर लादकर Court पहुंचे Kaushambi में अनोखा केस!
Topics mentioned in this article