दिल्ली CM आतिशी को PWD ने वही बंगला किया ऑफर, जिसे कर दिया था सील

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला आवंटित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला शुक्रवार को आवंटित कर दिया गया. दो दिन पहले आतिशी को इस बंगले को खाली करने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया गया था. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि बंगला सौंपे जाने और सामान की सूची बनाने की उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिविल लाइंस स्थित बंगला औपचारिक रूप से आतिशी को आवंटित कर दिया गया है.

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से जारी प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि चूंकि, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य एजेंसियां विभिन्न “उल्लंघनों” को लेकर इस बंगले की जांच कर रही हैं, इसलिए आवंटी को जांच में पूर्ण सहयोग देने की “सलाह” दी जाती है.

केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नौ साल तक इस बंगले में रहे थे. भाजपा ने बंगले के पुनर्निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं और महंगी साज-सज्जा के लिए इसे “शीशमहल” करार देते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा था.

पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आतिशी को यह बंगला दिल्ली प्रशासन सरकारी आवास आवंटन (सामान्य पूल) नियम-1977 के प्रावधानों के अनुसार आवंटित किया गया है. पत्र में आतिशी से आठ दिन के भीतर पारिवारिक फोटो की तीन प्रतियों के साथ विधिवत अग्रेषित स्वीकृति पत्र जमा करने का अनुरोध किया गया है, जिसके बाद उन्हें बंगले में निवास के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से एक “अथॉरिटी स्लिप” दी जाएगी.

पत्र में कहा गया है, “निर्धारित समयसीमा में आवंटित बंगले का कब्जा लेने में नाकाम रहने की सूरत में आवंटन को रद्द माना जाएगा.”

इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर आवंटी के पास कोई और सरकारी बंगला है, तो उसे 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा लेने के 15 दिन के भीतर उसे खाली करना होगा. पिछले साल दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद आतिशी को मथुरा रोड स्थित एबी-17 बंगला आवंटित किया गया था.

Advertisement

लोक निर्माण विभाग दिल्ली मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला सील कर दिया था. इसके अलावा, सीएम आतिशी का सामान भी बाहर रख दिया था. जिस पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

बीते दिनों में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के बाद आतिशी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आतिशी ने उन 13 विभागों को बरकरार रखा है, जो केजरीवाल सरकार के समय उनके पास थे, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) शामिल हैं. सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को ही कार्यभार संभाल लिया था. आतिशी के बाद सबसे ज़्यादा आठ विभागों की जिम्मेदारी भारद्वाज के पास हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots
Topics mentioned in this article