दिल्ली में हजार 2 हजार रुपयों के खातिर हत्या, वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त

Delhi Murder : फरीदीन अपने दोस्त जावेद के साथ बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था. इसी दौरान वहां रहने वाला आदिल, जिसने पहले दोनों से ₹2000 उधार लिए थे, वहां आया. जब फरीदीन और जावेद ने आदिल से पैसे लौटाने की बात की, तो वह भड़क उठा और अचानक चाकू से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 10 जुलाई 2025 की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली से उधारी विवाद में एक 23 साल युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12:10 बजे थाना जाफराबाद को चाकूबाजी की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायल को उसके पिता द्वारा जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चाकू से किया हमला
मृतक की पहचान फरीदीन के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि फरीदीन अपने दोस्त जावेद के साथ बारिश से बचने के लिए गली नंबर 10 में खड़ा था. उसी दौरान वहां रहने वाला आदिल, जिसने पहले दोनों से ₹2000 उधार लिए थे, वहां आया. जब फरीदीन और जावेद ने आदिल से पैसे लौटाने की बात की, तो वह भड़क उठा और अचानक चाकू से हमला कर दिया.

इस हमले में फरीदीन की जान चली गई, जबकि जावेद घायल बताया जा रहा है. वारदात के समय आदिल के भाई कामिल और पिता शकील भी मौके पर मौजूद थे, जो आरोपियों को कथित तौर पर उकसाने का काम कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्राइम और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश भी जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kawad Yatra: UP में कांवड़ रूट पर ढकी जा रहा शराब की दुकानें, SP नेता ने बिक्री बंद करने की मांग