साझा शौचालय की सफाई को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद हत्या

आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा था. जिसके लेकर उनमें झगड़ा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रात 12:07 बजे थाना गोविंदपुरी में झगड़े की पीसीआर कॉल मिली. जिसमें दो पड़ोसियों ने एक दूसरे को पीटा और सुधीर, उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सुबह करीब 3 बजे एमएलसी कॉल मिली कि सुधीर की मौत हो गई है और प्रेम (22) बयान देने की हालत में नहीं है और सागर (20 वर्ष) को छुट्टी दे दी गई है.

आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों संजय (20 वर्ष), राहुल (18), "ए" (नाबालिग) को हिरासत में लिया गया है. भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है. आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की गली नंबर 6, 482 में बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनका शौचालय साझा था. झगड़ा तब शुरू हुआ जब ए ने साझा शौचालय का इस्तेमाल किया और फ्लश नहीं किया.

 मृतक के सीने पर दिल के पास तथा चेहरे और सिर पर रसोई के चाकू से वार के निशान हैं. क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. थाना गोविंदपुरी में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।

Featured Video Of The Day
Maharashtra Hindi Language Controversy: Thane के थप्पड़ कांड के बाद Pune का थप्पड़ कांड
Topics mentioned in this article