दिल्ली निकाय चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं उम्मीदवार

आप और बीजेपी ने जहां सभी 250 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों के नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए. नतीजतन अब पार्टी 250 की जगह 247 वार्डों में चुनाव लड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

महिला उम्मीदवारों की संख्या दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों का मुख्य आकर्षण है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या पुरुषों से अधिक है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 382 निर्दलीय हैं. इनमें 250 वार्डों में 709 महिला उम्मीदवार और 640 पुरुष उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं.

मैदान में सभी तीन प्रमुख दलों - बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस - ने 250 वार्ड एमसीडी के लिए बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जहां 50 प्रतिशत या 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

आप और बीजेपी ने जहां सभी 250 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों के नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिए गए. नतीजतन अब पार्टी 250 की जगह 247 वार्डों में चुनाव लड़ेगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के सामान्य आधार अधूरे नामांकन फॉर्म, प्रस्तावकों के अधूरे खंड, गायब हलफनामे, कई नामांकन, उम्मीदवारों को शामिल करने, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करने, अधूरे या अमान्य फॉर्म और कोई सुरक्षा राशि नहीं करनी थी. 

यह भी पढ़ें -
-- पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा: एक दूसरे से भिड़ीं 48 गाड़ियां, राहत-बचाव कार्य शुरू - रिपोर्ट
-- गुजरात चुनाव : पीएम मोदी ने गांधीनगर में बीजेपी के खास नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Underworld को Challenge करते नए Gangsters! | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article