दिल्ली के एक अस्पताल में 80 से ज्यादा स्टाफ कोरोना संक्रमित, एक डॉक्टर की मौत

दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के करीब 80 स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि एक डॉक्टर एके रावत का शनिवार का निधन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डॉक्टर एके रावत का कल निधन हो गया है, उनका वैक्सीनेशन हो चुका था
नई दिल्ली:

दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के करीब 80 स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि एक डॉक्टर एके रावत का शनिवार का निधन हो चुका है. उन्होंने कोरोना रोधी टीके की डोज भी ली थी. वह 58 साल के थे. अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ पीके भारद्वाज ने एनडीटीवी को बताया कि अप्रैल से मई महीने के बीच करीब 80 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण डॉ एके रावत का निधन शनिवार को हुआ था. डॉ भारद्वाज के अनुसार, डॉक्टर रावत ने अंतिम सांस लेने से पहले इस वायरस से डटकर मुकाबला किया था. वह बहादुर थे. 

अपनी अंतिम बातचीत का जिक्र करते हुए डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टर रावत निश्चिंत थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं ठीक हो जाउंगा क्योंकि मुझे वैक्सीन लग चुकी है. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब कोरोना के बढ़ते मामलों के आगे दिल्ली के अस्पतालों के बेड कम पड़ गए हैं. पिछले दिनों ही कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जहां उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत और मरीजों के इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था. 

अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पहले के मुकाबले हालातों में कुछ सुधार जरूर हुआ है लेकिन एक चिंता बनी रहती है कि अस्पताल में ऑक्सीजन का अगला स्टॉक कब आएगा. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स के गठन का आदेश दिया है. दिल्ली में कोरोना के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar