दिल्ली निगम चुनाव में बीजेपी ने 250 प्रत्याशियों में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है. इनमें तीन महिलाएं हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी के ये उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पुरानी दिल्ली के कुरैश नगर वार्ड में बीजेपी की महिला प्रत्याशी समीना रज़ा चुनाव प्रचार के लिए निकल रही हैं.
समीना खुद बीजेपी की मंडल उपाध्यक्ष हैं और पति बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रवक्ता हैं. वो लगातार जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं, लेकिन यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार उनके लिए बड़ी चुनौती है. चुनौती 70 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को बीजेपी की तरफ लाना है.
बीजेपी उम्मीदवार समीना रज़ा का कहना है, " मैं मुस्लिम फेमिली से संबंध रखती हूं और OBC समाज से आती हूं. प्रधानमंत्री ने इस समाज को बढ़ाने के लिए काफी काम किया है. मैं जब मुस्लिम समाज में जाती हूं तो समझाती हूं कि बीजेपी और मुस्लिम समाज के बीच खाई को मैं भरूं."
गौरतलब है कि बीजेपी के 40 से ज्यादा स्टार प्रचारक इस वक्त गली मोहल्लों में वोट मांगते दिख रहे हैं. लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों के ज्यादातर जगहों पर बड़े नेता के तौर पर पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन ही चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. लेकिन समीना के बगल में खड़े उनके पति मज़ाहिर रजा बताते हैं कि स्थानीय सांसद हर्षवर्धन का समर्थन और 15 फीसदी हिन्दू वोटर्स उनकी चुनावी नैय्या पार लगा सकते हैं.
मज़ाहिर रजा मे कहा, " यहां के लोकप्रिय सांसद हर्षवर्द्धन चुनाव प्रचार के लिए आए थे. हमारा यहां परिवार बहुत बड़ा है, 250 लोगों का खानदान है जो बहुत अच्छा है. "
बता दें कि बीजेपी ने जिन चार 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें कुरैश वार्ड से समीना रज़ा, मुस्तफा बाद वार्ड से शबनम मलिक, चांदनी चौक से इरफान मलिक और चौहान बांगर वार्ड से सबा गाजी शामिल हैं, जो पसमांदा मुस्लिम के घोषी बिरादरी से ताल्लुक रखती हैं.
खास बात ये हैं कि ये सभी अल्पसंख्यक मोर्चे में काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता हैं. दिल्ली में 50 ऐसे वार्ड हैं, जहां 40 से 80 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता हैं. लेकिन मुस्लिम मतदाताओं की बीजेपी से बढ़ी दूरियों के चलते इन उम्मीदवारों के सामने कई सियासी चुनौतियां है.
यह भी पढ़ें -
-- नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूला, गुस्से में आकर कर दी थी श्रद्धा की हत्या : सूत्र
-- देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पर फेसियल बेस्ड रिकोग्निशन सिस्टम हुआ लॉन्च