दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कही यह बात...

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा है कि कहीं भी स्कूल में केस आते हैं तो नजर रखें और अगले 4 दिनों की छुट्टी के दौरान स्कूलों के लिए अलग से SOP तैयार करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर फिलहाल चिंता की बात नहीं है
नई दिल्‍ली:

उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia)ने माना है कि दिल्‍ली के ओवरऑल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्‍तरी हुई है लेकिन उन्‍होंने कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यह पता लगना बाकी है कि यह पुराना ही वेरियंट है या नया. यह जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा. किसी भी स्कूल में एक भी केस आता है तो हम इस पर नजर रखते हैं. सिसोदिया ने कहा, 'हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा है कि कहीं भी स्कूल में केस आते हैं तो नजर रखें और अगले 4 दिनों की छुट्टी के दौरान स्कूलों के लिए अलग से SOP तैयार करें. अगले एक-दो दिनों में स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी करेंगे. पिछले 4-5 दिनों में 4-5 स्कूलों से ऐसी खबर आई है कि कहीं टीचर में कोविड पता चला कहीं बच्चे में. लेकिन हमारी नजर है, पैनिक की जरूरत नहीं है.' 

निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने के बाद पेरेंट्स के विरोध पर सिसोदिया ने कहा, 'हमने दो साल तक स्कूलों को फीस बढ़ाने की इजाज़त नहीं दी थी. स्कूलों के खाते को ऑडिट करके ही फीस बढ़ोतरी की अनुमति दी, वो भी मामूली. उन्‍होंने कहा कि हमने 2-3% फीस ही बढ़ाने की इजाज़त दी है. फिर भी अगर कोई स्कूल मनमानी करता है और पेरेंट्स शिकायत करते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.' 

गौरतलब है कि देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. बुधवार को दिल्‍ली में कोविड के 299 नए मामले दर्ज हुए थे, जो कि एक दिन पहले यानी मंगलवार  (202 मामले) की तुलना में करीब 50 फीसदी ज्‍यादा थे. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई है. मृतकों की संख्या 26,158 है. दिल्ली में पिछले दिन 12,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

- ये भी पढ़ें -

* दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की कूदी, CISF के जवानों ने चादर बिछा किया 'कैच'
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "आपके पास अभी भी मौका है.... : हिजाब समर्थक किशोरी ने कर्नाटक के सीएम से लगाई गुहार

बजरंग मुनि पहले भी दे चुका है नफ़रती भाषण, जानिए गिरफ़्तारी के पीछे की पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Param Sundari Song Launch में दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री
Topics mentioned in this article