कंझावला दुर्घटना: दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रु की अनुग्रह राशि देगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अंजलि सिंह के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. सिंह की पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अंजलि सिंह के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. सिंह की पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. गौरतलब है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात को सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी। घटना में युवती की मौत हो गई थी.

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “ अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार से आज दस लाख रुपये मंजूर किए. हम पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे.”

पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले मे छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि सातवें आरोपी ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ें -
-- नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं: राहुल गांधी
-- SC ने असम और मेघालय के सीमा समझौते को आगे बढ़ाने की दी इजाजत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India