15 अगस्त को लेकर दिल्ली में सुरक्षा चाकचौबंद, ड्रोन उड़ाने पर रोक, वाहनों की भी हो रही है चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वाहनों की जांच हो रही है. साथ ही पुलिस ड्रोन के जरिए नजर रख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किला पर झंडा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. खुफिया विभागों से मिली जानकारी के बाद दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं, दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने हाल ही में आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' (आईएसआईएस) के पुणे मॉड्यूल के सदस्य रिजवान अब्दुल हाज अली को गिरफ्तार किया था. ISIS आतंकी रिजवान अली ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

राजधानी दिल्ली के सभी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग कर रही है. वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही दिल्ली में आने जाने वाले लोगों पर दिल्ली पुलिस ध्यान रख रही है. भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है. राजधानी में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है.

हर साल 15 अगस्त पर दिल्ली पुलिस पुख्ता इंतजाम करती है. 15 अगस्त के मौके पर लाल किला आने वाले लोगों की जांच और उनके वाहनों की जांच की जाएगी. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पास जारी किया ताजा है.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान