Read more!

मुस्लिम सीट पर कैसे जीत गई BJP? किसने बिगाड़ा AAP का खेल; जाने अंदर की बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम सीट निर्णायक भूमिका निभाती है. वहीं दिल्ली की मुस्लिम सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है. लेकिन आप का खेल किसने बिगाड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली चुनाव रिजल्ट

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद बहुमत हासिल किया है. यानी 21वीं सदी में पहली बार बीजेपी को दिल्ली में जीत हासिल हुई है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया है. वहीं दिल्ली में मुस्लिम सीटों को लेकर खूब चर्चा थी. दिल्ली में 7 मुस्लिम सीट बहुल सीट है जो निर्णायक भूमिका निभाने वाली थी. लेकिन इन सात सीटों में से बीजेपी ने एक मुस्लिम सीट पर जीत हासिल की है. मुस्लिम सीट जीतने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. 

मुस्लिम बहुल सीट में सात सीट मटिया महल, बाबरपुर, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक और बल्लीमारान विधानसभा सीट है. इसमें से मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. 

मुस्तफाबाद सीट पर मोहन सिंह बिष्ट की हुई जीत

मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया था. मोहन सिंह बिष्ट को यहां कुल 85215 वोट मिले हैं. जबकि वह 17578 वोट से जीत हासिल की है. जबकि इस सीट पर आप दूसरे स्थान पर जबकि AIMIM का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा.

Advertisement

आंकड़ों से समझिए मुस्तफाबाद में कैसे जीती बीजेपी

मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 85215 वोट मिले है. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 67637 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रहे AIMIM कैंडिडेट मो. ताहिर हुसैन हैं जिन्हें 33474 वोट हासिल हुए. जबकि कांग्रेस की बात करें तो यहां अली मेंहदी को 11763 वोट मिले हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि AIMIM उम्मीदवार जो तीसरे स्थान पर है उन्हें 33474 वोट मिले हैं, अगर यह वोट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को मिलते तो आदिल अहमद खान को जीत हासिल हो सकती थी. यानी वोट बैंक बंटने की वजह से बीजेपी को जीत हासिल हुई है.

Advertisement

AIMIM का संदेश

मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM उम्मीदवार  मो. ताहिर हुसैन ने तीसरे नंबर पर स्थान बना कर शायद एक संदेश देने की कोशिश की है. जिससे पता चलता है कि अगर उनसे गठबंधन किया जाता तो यह सीट बीजेपी को हराया जा सकता था. ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव में AIMIM खुल कर यहां खेल करते दिख सकती है. 

बता दें, ओखला विधानसभा सीट पर भी आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को हारते-हारते जीत हासिल हुई है. ओखला सीट पर भी AIMIM का दबदबा दिखा है और शिफ़ा उर रहमान खान तीसरे स्थान पर 39558 वोट हासिल किये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार 65304 वोट हासिल किये हैं. जबकि पहले स्थान पर अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट हासिल की है. अमानतुल्लाह खान ने 23639 वोट से जीत हासिल की है. यानी ओखला सीट पर AIMIM ने बीजेपी का खेल खराब किया है.

यह भी पढ़ेंः दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट: यहां 50-50 रहा मुकाबला, BJP और AAP कैंडिडेट को मिले इतने वाेट

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: Muslims से महिला तक...दिल्ली में BJP के ये थे विनिंग 'M' फैक्टर्स