'हंस' का स्त्री-सृजन पर समारोह, कई मशहूर लेखक और कलाकार होंगे शामिल

बड़े पैमाने पर युवा लेखकों-लेखिकाओं की भी भागीदारी हो रही है. महिला-लेखन, रंगमंच और सिनेमा पर केंद्रित इस कार्यक्रम में 75 से ज़्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं, जिनमें तीन-चौथाई से ज्यादा महिलाएं हैं. महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से यह अनूठा आयोजन होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

हिंदी की जानी-मानी साहित्यिक पत्रिका 'हंस' शुक्रवार से रविवार तक 28 से 30 अक्टूबर के बीच तीन दिन का समारोह करने जा रही है. स्त्री-सृजनशीलता पर केंद्रित इस समारोह में देश के कई प्रसिद्ध साहित्यकार, अभिनेता, रंगकर्मी और प्रकाशक आ रहे हैं. गीतांजलि श्री, अलका सरावगी, मृदुगा गर्ग, ममता कालिया, नासिरा शर्मा, जिलियन राइट, सुधा अरोड़ा, गगन गिल, कात्यायनी, अनामिका, सविता सिंह, सुशील टाकभौंरे, रोहिणी अग्रवाल, अनिता भारती, उर्वशी बुटालिया, अशोक वाजपेयी, असद ज़ैदी, वृंदा ग्रोवर, पंकज बिष्ट, वीरेंद्र यादव, रत्ना पाठक, हिमानी शिवपुरी, देवेंद्र राज अंकुर, नीलम मान सिंह, अनुषा रिजवी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, प्रत्यक्षा, श्यौराज सिंह बेचैन, अशोक माहेश्वरी, मीरा जौहरी, शैलेश भारतवासी जैसे कई जाने-माने नाम अलग-अलग सत्रों में शिरकत करेंगे.

बड़े पैमाने पर युवा लेखकों-लेखिकाओं की भी भागीदारी हो रही है. महिला-लेखन, रंगमंच और सिनेमा पर केंद्रित इस कार्यक्रम में 75 से ज़्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं, जिनमें तीन-चौथाई से ज्यादा महिलाएं हैं. महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से यह अनूठा आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में 'स्त्री कथा का सारा आकाश और हंस', 'कितनी बराबरी कैसी आज़ादी', 'देखती-परखती स्त्रियां', 'कहां-कहां और कैसे-कैसे तोड़ी जाती हैं स्त्रियां', 'परंपरा के आईने में स्त्री', 'हिंदी साहित्य में दलित लेखिकाओं की पहचान', 'कविता में स्त्री और स्त्री की कविता', 'मंच पर स्त्रियां और स्त्री का मंच', 'स्त्री-लेखन और अनुवाद', 'परंपरा और आधुनिकता के बीच स्त्री', 'लेखन में प्रकाशन, एजेंट और मैनेजर की भूमिका' और 'पर्दे को बदलती स्त्रियां' जैसे विषय शामिल हैं.

इसके अलावा हर शाम होने वाले सांस्कृतिक आयोजन इस समारोह का विशिष्ट पहलू हैं जिनमें महमूद फ़ारूक़ी की क़िस्सागोई, पूर्वा भारद्वाज का काव्य नाटक सहित कई और कार्यक्रम होंगे. इंडिया गेट के पास बीकानेर हाउस के परिसर में यह पूरा आयोजन होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article