दिल्‍ली के स्‍वरूप नगर में फायरिंग, 1 शख्‍स की मौत, महिला घायल 

दिल्ली के स्वरूप नगर में हुई फायरिंग में 40 साल के व्‍यक्ति के मारे जाने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के स्वरूप नगर में बुधवार को फायरिंग की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग में 42 साल के अशोक नामक शख्‍स की मौत हो गई है. वहीं घटना में उनकी पत्‍नी 40 साल की रचना घायल हो गई हैं. अशोक, पेशे से ट्रक ड्राइवर था जिसके बेटे संदीप का दिनेश चंद नाम के शख्स विवाद चल रहा था. यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर था. बताया जा रहा है कि दिनेश चंद बुधवार को अपने तीन साथियों के साथ आया और उसने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अशोक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल है. वारदात के वक्त घर पर अशोक का बेटा संदीप नहीं था. 
 

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest