नई दिल्ली:
दिल्ली के स्वरूप नगर में बुधवार को फायरिंग की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग में 42 साल के अशोक नामक शख्स की मौत हो गई है. वहीं घटना में उनकी पत्नी 40 साल की रचना घायल हो गई हैं. अशोक, पेशे से ट्रक ड्राइवर था जिसके बेटे संदीप का दिनेश चंद नाम के शख्स विवाद चल रहा था. यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर था. बताया जा रहा है कि दिनेश चंद बुधवार को अपने तीन साथियों के साथ आया और उसने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में अशोक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल है. वारदात के वक्त घर पर अशोक का बेटा संदीप नहीं था.
Featured Video Of The Day
UP Politics: अखिलेश तोड़ेंगे योगी की पार्टी! | Sambhal News | UP News | Sucherita Kukreti














