दिल्‍ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव: ABVP की हैट्रिक, 4 में से 3 पदों पर दर्ज की जीत

Dusu Election Result : दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में ABVP का दबदबा कायम रहा है. ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत दर्ज कर ली है. NSUI के खाते में सिर्फ एक पद आया है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डूसू चुनाव के लिए मतगणना जारी...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • DUSU चुनाव में ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत दर्ज की है.
  • ABVP ने अध्‍यक्ष समेत 3 पदों पर शानदार जीत दर्ज की है.
  • सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Dusu Election Result: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में एक बार फिर भरवा परचम लहराया है.  ABVP ने अध्‍यक्ष समेत 3 पदों पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं एनएसआईयू सिर्फ एक पद पर कब्‍जा कर पाई है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं.  उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है. सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है.  

16वें राउंड के बाद ABVP 3 और NSUI एक सीट पर आगे

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंटस यूनियन के चुनाव में अब तक 16 राउंड की वोटिंग हो गई है. स्थिति लगभग वैसी ही नजर आ रही है.  ABVP तीन पदों (अध्‍यक्ष, सचिव और संयुक्‍त सचिव ) पर ओर चल रही है और वहीं, दूसरी ओर NSUI सिर्फ एक (उपाध्‍यक्ष ) पद पर बढ़त बनाए हुए है. एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को लगभग 11 हजार से ज्‍यादा वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

ABVP उम्‍मीदवारों की स्थिति

  • अध्यक्ष: आर्यन मान- 21854
  • उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 16013
  • सचिव: कुणाल चौधरी- 18506
  • संयुक्त सचिव: दीपिका झा- 16501

NSUI प्रत्याशियों का हाल

  • अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी-  9973
  • उपाध्यक्ष: राहुल झांसला- 22770
  • सचिव: कबीर- 12419
  • संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 13996

10वें राउंड के बाद हैट्रिक की ओर ABVP

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंटस यूनियन के चुनाव में अब तक 10वें राउंड की वोटिंग हो गई है.  ABVP हैट्रिक की ओर बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर NSUI सिर्फ एक पद पर बढ़त बनाए हुए है. एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को लगभग 6000 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

ABVP उम्‍मीदवारों की स्थिति

  • अध्यक्ष: आर्यन मान- 12532
  • उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 9483
  • सचिव: कुणाल चौधरी- 10649
  • संयुक्त सचिव: दीपिका झा-9706

NSUI प्रत्याशियों का हाल

  • अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी-  6132
  • उपाध्यक्ष: राहुल झांसला-13636
  • सचिव: कबीर- 7667
  • संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 8455

9वें राउंड के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में ये है स्थिति

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंटस यूनियन के चुनाव में अब तक 9 राउंड की काउंटिंग हो गई है और  ABVP तीन पदों पर आगे चल रही है. एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को लगभग 5000 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

ABVP उम्‍मीदवारों की स्थिति

  • अध्यक्ष: आर्यन मान- 10362
  • उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 7643
  • सचिव: कुणाल चौधरी-8353
  • संयुक्त सचिव: दीपिका झा-8009

NSUI प्रत्याशियों का हाल

  • अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी-  5294
  • उपाध्यक्ष: राहुल झांसला-8317
  • सचिव: कबीर- 6727
  • संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 7055

8वें राउंड के बाद कौन आगे कौन पीछे?

डूसू चुनाव में 8 राउंड की गिनती हो चुकी है और एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. अध्‍यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं उपाध्‍यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्‍मीदवार राहुल झांसला बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा तीन पदों पर एबीवीपी और 1 पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है.

ABVP उम्‍मीदवारों की स्थिति

  • अध्यक्ष-आर्यन मान-8248
  • उपाध्यक्ष-गोविंद तंवर- 6019
  • सचिव-कुणाल चौधरी-6536
  • संयुक्त सचिव-दीपिका झा-5936

NSUI प्रत्याशियों का हाल

  • अध्यक्ष-जोसलिन नंदिता चौधरी-3814
  • उपाध्यक्ष-राहुल झांसला-8317
  • सचिव-कबीर-4719
  • संयुक्त सचिव-लवकुश भड़ाना-5159

कौन चल रहा आगे, कौन पीछे?

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बीच माना जा रहा है. वहीं, वामपंथी गठबंधन (आइसा-एसएफआई) भी चुनावी समीकरण में अहम भूमिका निभा रहा है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से आर्यन मान, एनएसयूआई से जॉस्लिन नंदिता चौधरी और एसएफआई-आइसा गठबंधन से अंजलि मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान फीस वृद्धि, हॉस्टल की मांगें, सस्ती यात्रा व्यवस्था और छात्रों के लिए बेहतर सुविधाओं जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए.

Advertisement

राउंड-1 के बाद कौन आगे, कौन पीछे?

पदABVP उम्‍मीदवारNSUI उम्‍मीदवार
अध्यक्षआर्यन मान (आगे)जोसलिन नंदिता चौधरी (पीछे)
उपाध्यक्ष गोविंद तंवर (पीछे) राहुल झांसला (आगे)
सचिवकुणाल चौधरी (आगे)कबीर (पीछे)
संयुक्त सचिवदीपिका झा (आगे)लवकुश भड़ाना (पीछे)

डूसू की बागडोर किस छात्र संगठन के हाथों में जाएगी

चुनाव में 2.8 लाख से अधिक छात्र मतदाता सूची में शामिल थे, जिनमें से लगभग 39.45 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान 52 कॉलेजों में दो चरणों में हुआ और इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया गया. परिणामों की घोषणा से पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने विजयी उम्मीदवारों द्वारा किसी भी विजय रैली पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने का निर्देश दिया है. हर किसी की निगाहें अब मतगणना पर टिकी हैं और यह देखने का इंतजार है कि डूसू की बागडोर किस छात्र संगठन के हाथों में जाती है.

Featured Video Of The Day
UP News: योगी का बड़ा फैसला, क्या-क्या बदलेगा? | Caste Based Rallies | CM Yogi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article