राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश के कारण जाम लग गया. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखकर लोगों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ आनंद पर्वत लालबत्ती के समीप जलभराव के कारण जखीरा से आगे न्यू रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों को इस हिस्से से बचने की सलाह दी जाती है.''
यात्रियों ने भी शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम को लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा कीं. जखीरा फ्लाईओवर से भारी जाम की खबर है. बहादुरगढ़ की और नजफगढ़ रोड, राजा गार्डन से धौला कुंआ लूप तक रिंग रोड पर भी भी ऐसा ही नजारा था.
एक यात्री ने ट्वीट किया कि धौला कुआं होते हुए नारायणा से मोतीबाग के रास्ते में भारी जाम है. एक अन्य यात्री ने लिखा कि पंजाबी बाग चौक पर लालबत्ती काम नहीं कर रही है और वर्षा एवं जलभराव के कारण भारी जाम है.
कुछ यात्रियों के अनुसार आनंद विहार, लालकिला, मथुरा रोड और छावला इलाके में बहुत अधिक जाम रहा. आजाद मार्केट लालबत्ती पर भी जाम की स्थिति बनी रही.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिए जगह जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. एक यात्री ने लिखा कि गुड़गांव सीमा से दिल्ली की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भारी जाम था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)