पहले की रंजिश, फिर सरेआम मर्डर, दिल्ली के सागर की ये घटना आपको हिलाकर रख देगी

Delhi Crime News: चाकूबाजी की इस घटना में 17 साल के बच्चे अजय की मौत हो गई और 15 साल का दूसरा बच्चा लकी गंभीर रूप से घायल हो गया. हैरानी की बात ये है कि आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के सागरपुर में मर्डर (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के सागरपुर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गली में खड़े दो नाबालिग लड़कों को कुछ लोगों ने सरेआम चाकू घोंप (Delhi Murder) दिया. ये घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर के इंदिरा पार्क कॉलोनी की है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. कुछ लोग वहां आए और दो नाबालिगों को चाकू मारकर फरार हो गए. इस घटना में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई. वहीं 15 साल का दूसरा लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

सरेआम दो नाबालिगों को घोंपा चाकू

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों ने गली में घुसकर 2 नाबालिग लड़कों को चाकू मार दिया. तड़का तड़प-तड़प कर जमीन पर गिर गया. उनृसने वहां मौजूद भीड़ से मदद भी मांगी लेकिन  आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही. उन्होंने लड़कों को बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया.

तड़पता रहा बच्चा, किसी ने नहीं की मदद

चाकूबाजी की इस घटना में 17 साल के बच्चे अजय की मौत हो गई और 15 साल का दूसरा बच्चा लकी गंभीर रूप से घायल हो गया. लकी और अजय अपने घर के पास वाली गली में खड़े हुए थे. तभी लड़के उनके पास आए और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते एक लड़के ने चाकू निकाला और दोनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. इस घटना में खून से लथपथ अजय जमीन पर गिर गया और तड़प-तड़पकर उसने दम तोड़ दिया.

एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

दोनों लड़कों को बुरी तरह घायल कर आरोपी वहां से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल लकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Montana Airport Plane Crash: खड़े प्लेन से जा टकराया विमान, लगी भीषण आग, 4 लोग घायल | America | NDTV