दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी

दिल्ली के तिलक नगर इलाके के महावीर नगर के एक घर से दो शव बरामद हुए हैं,मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तिलक नगर के एक घर से मिले दो लोगों के शव

दिल्ली (Delhi) के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके के महावीर नगर के एक घर से दो शव बरामद हुए हैं,मृतकों में एक महिला और एक पुरुष है. पुलिस को कॉल आया कि एक घर के अंदर से बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर दो शव पड़े हुए थे. पुलिस के मुताबिक- शव देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों की मौत कई दिन पहले हुई है. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि इस घर में एक लड़की रहती थी और तफ्तीश में पता चला कि 2 दिन पहले एक लड़का भी इस घर में आया था. दोनों के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं.

हत्या का आरोपी सात साल से भेष बदलकर रह रहा था, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मृतक लड़की गुरुग्राम में कंसलटेंसी जॉब कर रही थी. मृतक लड़का जिम ट्रेनर था और मॉडलिंग भी करता था. पुलिस को कमरे से शराब की खाली बोतल भी मिली है. परिवार से पूछताछ में पता चला है कि लड़का और लड़की दोस्त थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ,पुलिस जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bijapur जैसी साजिश का भंडाफोड़, Bihar में जवानों को उड़ाने की तैयारी में थे नक्सली?
Topics mentioned in this article