VIDEO : दिल्ली की सड़कों पर फिर दरिंदगी, टैक्सी लूटने के बाद आरोपियों ने चालक को 200 मीटर तक घसीटा, मौत

दिल्ली पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.पुलिस की कई टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins

नई दिल्ली:

दिल्ली में एक टैक्सी चालक को बीच सड़क पर 200 मीटर तक घसीटने का एक दर्दनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी शख्स कार को तेज गति से चला रहा है और इस दौरान कार का चालक उसपर लटका हुआ है. इस घटना का वीडियो उस कार के पीछे से आ रही कार में बैठे किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद  पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पीड़ित चालक की टैक्सी को लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान जब उसने इसका विरोध किया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे घसीटते हुए भागने लगे. इस घटना में पीड़ित टैक्सी चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. घटना दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके की बातई जा रही है. 

पुलिस ने मृतक की पहचान 43 वर्षीय बिजेंद्र के रूप में की गई है. बिजेंद्र फरीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 

सड़क किनारे घायल स्थिति में पड़ा रहा शख्स, किसी ने नहीं की मदद

इस घटना को लेकर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों ने टैक्सी चालक से उसकी टैक्सी लूटने के बाद उसे घायल हालत में सड़क पर ही छोड़ दिया है. घटनास्थल से लगातार कई कारें फर्राटा भरती दिखी लेकिन किसी ने भी रुककर ना तो घायल को देखा और ना ही उसकी मदद करने की कोशिश की. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को बाद में सूचना मिली की एक शख्स घायल स्थिति में रोड़ पर गिरा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घायल शख्स को पास के अस्पताल लेकर गई जहां बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस घटना में बिजेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई थी. पुलिस फिलहाल बिजेंद्र के कातिलों की तलाश में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. ताकि आरोपियों के बारे में कुछ पता लगाया जा सके.

Advertisement
Topics mentioned in this article